प्रदेश में एक अक्तूबर से शुरू होगी धान की खरीद, बनाए गए 239 केंद्र

उत्तराखंड देहरादून

उत्तराखंड में एक अक्तूबर से धान की खरीद शुरू हो जाएगी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बंशीधर भगत ने विधानसभा स्थित कक्ष में हुई बैठक में विभागीय अधिकारियों को इसके निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि 30 सितंबर तक इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं।

मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 239 धान खरीद केंद्र बनाए गए हैं। जरूरत के अनुसार इनकी संख्या को बढ़ाया एवं बदला जा सकता है। इन केंद्रों में पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों की तैनाती कर ली जाए। मंत्री ने बताया कि इन दिनों धान क्रय पोर्टल पर किसानों का रजिस्ट्रेशन चल रहा है।

बैठक में जिलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि किसानवार, ग्रामवार और बोया गया रकबे से संबंधित किसानों की सूची उपलब्ध कराई जाए, जिससे संभावित उत्पादित मात्रा की खरीद की जा सके। निर्देश दिया कि किसानों के रजिस्ट्रेशन के लिए व्यापक प्रचार प्रसार मंडी समिति के स्तर से किया जाए।

बैठक में बताया गया कि धान खरीद के लिए अब तक एक करोड़ 32 लाख बोरों की व्यवस्था की जा चुकी है। अपर सचिव खाद्य प्रताप शाह ने कहा कि धान खरीद के लिए संबंधित विभाग की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई हैं।

किसानों को 48 घंटो के भीतर उनकी उपज का भुगतान किया जाएगा। बैठक में सचिव भूपाल सिंह मनराल, आरएफसी गढ़वाल बीएल राणा, वित्त नियंत्रक हर सिंह बोनाल, संयुक्त आयुक्त डॉ.एमएस बिसेन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *