उत्‍तराखंड के गैरसैंण और कर्णप्रयाग में दूर होगी मोबाइल कनेक्टिविटी की दिक्कत

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून। सीमांत चमोली जिले के गैरसैंण और कर्णप्रयाग विकासखंडों के विभिन्न गांवों की मोबाइल कनेक्टिविटी से जुड़ी दिक्कतें अब जल्द दूर हो जाएंगी। उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी के आग्रह पर केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीएसएनएल समेत निजी टेलीकाम कंपनियों को इस समस्या के तत्काल समाधान के निर्देश दिए हैं।

भाजपा की राष्ट्रीय मीडिया टीम के सदस्य सतीश लखेड़ा के अनुसार राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने केंद्रीय संचार मंत्री वैष्णव से मुलाकात के दौरान गैरसैंण व कर्णप्रयाग विकासखंडों की मोबाइल कनेक्टिविटी की समस्या की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने कहा कि कनेक्टिविटी न होने से इन दुर्गम क्षेत्रों की जनता को तो परेशानी हो ही रही है, बच्चों की आनलाइन पढ़ाई भी बाधित हो रही है। इस कड़ी में उन्होंने कर्णप्रयाग के बगोली, चमोला, मैखुरा, मजखोला, कमेड़ा व सेरागढ़ और गैरसैंण विकासखंड के देवपुरी, राईकोट, कूनीगाड़ तल्ली, कुणखेत, बुखाली, चोरड़ा, पिंडवाली व कांसुवा क्षेत्रों का विशेष रूप से उल्लेख किया।

केंद्रीय संचार मंत्री वैष्णव ने कहा कि उनका मंत्रालय मोबाइल कनेक्टिविटी में सुधार के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बीएसएनएल और निजी कंपनियों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे संबंधित क्षेत्रों का निरीक्षण कर संचार सुविधा बहाल करें। भाजपा की राष्ट्रीय मीडिया टीम के सदस्य लखेड़ा ने केंद्रीय संचार मंत्री वैष्णव और राज्यसभा सदस्य बलूनी का आभार जताते हुए कहा कि अब चमोली जिले के दुर्गम क्षेत्रों में संचार सुविधा बहाल होने से ग्रामीणों और विद्यार्थियों को राहत मिलेगी।

1 thought on “उत्‍तराखंड के गैरसैंण और कर्णप्रयाग में दूर होगी मोबाइल कनेक्टिविटी की दिक्कत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *