हल्द्वानी : हरिद्वार जिले के प्रेमी जोड़े ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ शादी कर ली। घर वालों को मामले की जानकारी हुई तो वह शादी के खिलाफ हो गए। सुरक्षा पर आंच आई तो 22 साल के युवक ने हाईकोर्ट से गुहार लगाई। जिसमें अब हाईकोर्ट के आदेश पर दंपती को सुरक्षा प्रदान की गई है।
हरिद्वार जिले के थाना श्यामपुर निवासी समुदाय विशेष के युवक को पड़ोस में ही रहने वाली लड़की से प्यार हो गया। दोनों ने घर पर शादी की बात की तो हंगामा शुरू हो गया। ऐसे में बीते दिनों दोनों ने भाग कर निकाह कर लिया। ऐसे में लड़की के परिवार वालों ने पुलिस थाने पहुंचकर बेटी को नाबालिग करार दिया है। जबकि लड़की का कहना है कि उसकी उम्र 22 साल है। उसे अपने फैसले लेने का अधिकार मिले चार साल बीत गए हैं। जबकि लड़की पक्ष के लोग इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं हैं।
परेशान युवक ने वकील से बात की तो मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया। जिसमें पति व पत्नी को कोर्ट से सुरक्षा दी गई है। ऐसे में दंपती के साथ एके-47 के साथ गनमैन हर वक्त मौजूद है। वहीं कोर्ट के आदेश पर लड़की की असली उम्र पता करने के लिए मेडिकल कालेज में जांच की प्रक्रिया की गई।