लोगों के विरोध के बीच जलविद्युत परियोजना के तहत टीएचडीसी ने हाट गांव में किया ध्वस्तीकरण

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून। लोगों के विरोध के बीच टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (पूर्व नाम टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड) ने गोपेश्वर के हाट गांव में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को यह कार्रवाई की गई। इस दौरान विरोध करने पर कुछ लोगों को पुलिस पकड़कर ले गई। 

ध्वस्तीकरण को देखते हुए पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया है। विरोध करने वाली महिलाओं को भी पुलिस वहां से कहीं और ले गई है। हाट गांव में करीब छह मकानों का ध्वस्तीकरण होना है। 444 वाट की पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना के तहत यह ध्वस्तीकरण किया जा रहा है।

बता दें कि इससे पहले 20 अगस्त को भी टीएचडीसी द्वारा ध्वस्तीकरण का प्रयास किया गया था। इस दौरान कुछ लोगों ने पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया था, जिसके चलते कार्रवाई रोक दी गई थी। हाट गांव के ग्रामीण कुछ मांगों को पूरी करने के बाद विस्थापन की मांग कर रहे हैं।

2 thoughts on “लोगों के विरोध के बीच जलविद्युत परियोजना के तहत टीएचडीसी ने हाट गांव में किया ध्वस्तीकरण

  1. I do not even know the way I stopped up right here, however I thought this submit was good.
    I do not understand who you are but certainly you’re going to a famous blogger
    in case you aren’t already. Cheers!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *