देहरादून जिले के जीआईसी हरबर्टपुर में दो छात्रों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद संपर्क में आए सभी छात्रों को आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं सभी बच्चों की कोरोना रिपोर्ट आने तक पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से कराई जाएगी। जीआईसी हरबर्टपुर में दो छात्रों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन की ओर सभी अभिभावकों को अगले कुछ दिनों तक स्कूल न आने को कहा है। मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया कि आरटीपीसीआर जांच में दोनों छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दोनों छात्रों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संपर्क में आए छात्रों को आइसोलेट करने के बाद कोरोना जांच कराई है। फिलहाल स्कूल को बंद कर ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी।