रुद्रपुर में तकिया से दबाकर बेटे की हत्या करने के बाद खुद फंदे से लटक गई मां

उत्तराखंड उधम सिंह नगर

रुद्रपुर : रुद्रपुर में दो मौतों का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चचिया ससुर के घर खेड़ा आई ट्रांजिट कैम्प निवासी महिला ने देर रात पहले बेटे की तकिया से दबाकर हत्या कर दी और फिर खुद फंदे से लटककर जान दे दी। सुबह फंदे से लटका देखकर स्‍वजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में सूचना पुलिस को दी गई। कुछ ही देर में मौके पर पहुंची पुलिस ने वारदात की जानकारी ली और पंचनामा भरने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्‍या और आतमहत्‍या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शिवनगर, ट्रांजिट कैम्प निवासी मेवाराम टेलर्स मास्टर है। तीन दिन पहले उसकी 28 साल की पत्नी काजल और छह साल का बेटा कुलदीप खेड़ा वार्ड 19 निवासी चचिया ससुर के घर चले गई थी। बुधवार रात को सभी ने खाना खाया और सोने चले गए। बताया जा रहा है कि देर रात काजल ने पहले अपने छह साल के बेटे कुलदीप की तकिया से मुह दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने कमरे के रोशनदान में फंदा लगाया और लटक गई।

गुरुवार सुबह चचिया ससुर और अन्य स्वजनों ने काजल को लटका देखा तो पैरों तले जमीन खिशक गई। यही नहीं मासूम कुलदीप भी मृत मिला। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए और वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर सीओ सिटी अमित कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी ली। साथ ही शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। एसपी सिटी ममता बोहरा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *