पहली बार उत्तराखंड में होगा अंतरराष्ट्रीय सेब महोत्सव, 24 से 26 सितंबर तक होगा आयोजन

उत्तराखंड देहरादून

उत्तराखंड के सेब को पहचान दिलाने के लिए पहली बार सरकार अंतरराष्ट्रीय सेब महोत्सव आयोजित कर ही है। देहरादून के रेंजर कालेज ग्राउंड में 24 से 26 सितंबर तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव के लिए उद्यान विभाग ने तैयारी पूूरी कर ली है। अदानी ग्रुप समेत टर्की, नाइजीरिया समेत कई देशों की कंपनियां भी महोत्सव में भाग लेंगी। इससे उत्तराखंड सेेब को मार्केटिंग के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।

उद्यान निदेशक डॉ. एचएस बवेजा ने बताया कि तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय महोत्सव में सेब के अलग-अलग किस्मों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमें उत्तराखंड समेत हिमाचल और जम्मू कश्मीर के प्रगतिशील किसान उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे। महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिता भी आयोजित होगी। इसमें सेब और उससे तैयार होने वाले उत्पाद, पैकेजिंग भी शामिल हैं।

2 thoughts on “पहली बार उत्तराखंड में होगा अंतरराष्ट्रीय सेब महोत्सव, 24 से 26 सितंबर तक होगा आयोजन

  1. These changes include those that require a biopsy to rule out breast cancer and those that make the breasts appear dense on a mammogram.
    My wife is wondering if online pharmacy uk cialis will treat your ED problems!
    Back to top Breast pain Breast pain is very common and is not usually due to cancer.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *