फिलहाल मौसम साफ, चारधाम यात्रा मार्ग आवाजाही के लिए सुचारू

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित आसपास के इलाकों में शनिवार को फिलहाल मौसम साफ बना हुआ है। चारधाम यात्रा मार्गों पर आवाजाही भी सुचारू है।

ऊपरी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी से ठंड बढ़ गई
वहीं, उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से बदरीनाथ की चोटियों पर गुरुवार रात को बर्फबारी हुई। जबकि, केदारनाथ में शुक्रवार को तड़के से हल्की बारिश होती रही। इस दौरान वासुकीताल, दुग्ध गंगा और चोराबाड़ी क्षेत्र में तेज बर्फबारी हुई।

केदारपुरी क्षेत्र में भी कुछ देर तक बर्फ की फुंआरें गिरीं। केदारनाथ में मौजूद यात्रा प्रभारी युद्धवीर सिंह पुष्पवाण ने बताया कि ऊपरी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी व केदारपुरी में बारिश से ठंड बढ़ गई है।

उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में सीजन का चौथा हिमपात
पिथौरागढ़ जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्रों हंसलिंग, पंचाचूली, राजरंभा में भी शुक्रवार को सीजन का चौथा हिमपात हुआ है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। हिमपात के चलते मुनस्यारी में अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *