देहरादून में मैनेजर को पीटने और धमकी देने पर नौ के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून। दो लाख की डिमांड पूरी न होने पर बदमाशों ने सुभाषनगर स्थित फ्रीशन बिजनेस सर्विस कंपनी के मैनेजर की पिटाई कर दी। आरोपितों ने शीघ्र पैसे का इंतजाम न करने पर मैनेजर को दिल्ली रोहणी कोर्ट की तर्ज पर घटना को अंजाम देने की धमकी दी है। पीड़ि‍त की तहरीर पर क्लेमनटाउन थाना पुलिस ने मामले में दो को नामजद करते हुए सात अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

मैनेजर अमित ममगाईं निवासी नवादा सोसायटी बद्रीपुर रोड जोगीवाला ने थाने में तहरीर दी है कि 24 सितंबर की रात करीब साढ़े 11 बजे वह अपने आफिस में बैठे थे। इस दौरान दीपक, विक्रम श्रीवास्तव सहित सात अन्य लोग आफिस में आ धमके। आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए उनसे दो लाख रुपये मांगे। जब उसने रकम देने में असमर्थता जताई तो विक्रम श्रीवास्ताव ने धमकी दी कि दो दिन में यदि दो लाख रुपये का इंतजाम नहीं हुआ तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना। उसके ऊपर पहले ही काफी मुकदमे चल रहे हैं। ऐेसे में एक और हो जाएगा तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

घटना के बाद आरोपित आफिस से चले गए। आधा घंटे बाद जब अमित आफिस से बाहर निकला तो विक्रम व दीपक ने अपने साथियों के साथ दोबारा उसे घेर लिया और उसकी पिटाई कर दी। शोर सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और आरोपितों के चुंगल से उसे छुड़वाया। एसएसआइ शोएब अली ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

वहीं, विक्रम श्रीवास्तव निवासी एमडीडीए कालोनी विधानसभा ने थाना क्लेमेनटाउन में हरकीरत व 30-40 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ पिटाई करने की शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि दीपक नाम का युवक कंपनी में काम करता था। कुछ दिन पहले कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों ने उसकी पिटाई कर दी। दीपक के फोन करने पर वह समझौता करने के लिए गया था, इसी दौरान हरकीरत व उसके साथियों ने उसके ऊपर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *