कृषि उत्पादन मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में अलकनंदा घाट पर उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर धरना दिया। संजय चोपड़ा ने कहा कि सिंचाई विभाग ने अलकनंदा घाट पर श्रद्धालुओं और आम जनता के आनेजाने पर रोक लगाने के लिए घाट के बीचों बीच लोहे का गेट लगा दिया। उन्होंने गेट को तत्काल हटाते हुए घूमने वाला गेट लगाने की मांग की।
संजय चोपड़ा ने कहा कि उत्तरप्रदेश सिंचाई विभाग ने तुगलकी फरमान जारी कर घाट पर आने-जाने के रास्ते में गेट लगा दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार नमामि गंगे प्रोजेक्ट में गंगा घाटों का सौंदर्यीकरण कर रही है, ताकि श्रद्धालु घाटों तक आ सकें। लेकिन यूपी सिंचाई विभाग ने अलकनंदा घाट के रास्ते में बीचोंबीच लोहे का गेट लगाकर सरकार की मंशा का मजाक उड़ाया है।
Outstanding feature