देहरादून। उत्तराखंड चारधाम यात्रा रूट बुधवार को फिलहाल सुचारू हैं। वहीं आज राजधानी देहरादून सहित राज्य लगभग सभी इलाकों में मौसम साफ बना हुआ है। यमुनोत्री धाम की ऊंची चोटियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गईं हैं। रुद्रप्रयाग जिले में मौसम साफ बना हुआ है। यहां धूप खिली हुई है। जिले में चारधाम यात्रा सुचारू है।
बंदरपूंछ, सप्त ऋषि कुंड में बर्फबारी
उधर, यमुनोत्रीधाम सहित आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार देर रात बारिश की बौछारों के साथ बुधवार को मौसम साफ हो गया। यहां भी चटख धूप निकली हुई है। यमुनोत्रीधाम के ऊपर बंदरपूंछ, सप्त ऋषि कुंड में बर्फबारी भी हुई है। यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में भी यात्रा सुचारू है।
राजधानी व आसपास एक-दो दौर की बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में कुमाऊं क्षेत्र के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई। इन जिलों में भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्रों के पर्वतीय इलाकों में भी ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
साथ ही कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार राजधानी दून व आसपास के इलाकों में अगले 24 घंटे के भीतर कई दौर की बारिश की संभावना है। वहीं इससे पहले मंगलवार को दिनभर आसमान से बादल नदारद रहे और चटक धूप निकली, लेकिन शाम को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया और कई इलाकों में बारिश हुई।
great article
Outstanding feature
All these online suppliers offer Medex with ED treatments?
Another type, malignant hyperthermia, is an uncommon familial non-fever hyperthermia that can occur secondary to some anesthetic agents.