रामनगर : भारतीय जहां भी रहेंगे अपनी माटी की खुशबू को बिखेरते रहेंगे। ऐसा ही कुछ कारनामा किया है रामनगर के दलबीर सिंह मान ने। जिन्होंने आस्ट्रेलिया में रहकर दुनिया का सबसे ऊंचा धनिया का पौधा उगा कर न केवल रिकार्ड बनाया है बल्कि गिनीज बुक में भी अपना नाम दर्ज करा लिया है।
मेलबर्न में रह रहे दलबीर सिंह बताते हैं कि उनके धनिया के पौधे की ऊंचाई सात फीट साढ़े चार इंच तक पहुंच चुकी है। इससे पहले धनिया उगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी उत्तराखंड के गोपाल उप्रेती के नाम रहा। जो रानीखेत के रहने वाले हैं। उन्होंने सात फीट एक इंच ऊंचा धनिया का पौधा उगाया था।
रामनगर में रहते हैं माता पिता
दलबीर सिंह मान रामनगर के भवानी गंज के रहने वाले हैं। उनके पिता गुरजंत सिंह मान रामनगर छोई में खेती बाड़ी का काम अपने हाथों से करते हैं।
भारतीय धनिया की खुशबू आस्ट्रेलिया में भी
दलबीर सिंह मान बताते हैं कि उनके माता-पिता गुरजंत सिंह मान हर साल छह महीने के लिए यहां आते हैं और अपने साथ लौकी, भिंडी, धनिया के अलावा और तरह- तरह के सब्जियों के बीज लेकर आते है। किसान होने के कारण वह यहां बागवानी करना नही चूकते।
जैविक खाद से भरपूर देशी धनिया
दलबीर सिंह बताते है कि यह धनिया पूरी तरह जैविक खाद से उगाया गया है। इसकी महक पास पड़ोसियों को भी अपनी ओर आकर्षित किया करती है।
दोनों देशों की नागरिकता है दलबीर के पास
मेलबोर्न विक्टोरिया में रह रहे मान कहते है उनके पास भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों की नागरिकता है। भारत देश तो उनका जन्म स्थान है। कहते हैं कि भारत तो हमारी मां है। उसकी खुशबू तो हमारी नस- नस में समाई है।
माता पिता को समर्पित पुरस्कार
मान कहते हैं कि अपनी इस उपलब्धि का श्रेय वह अपने पिता गुरजंत सिंह और माता देवेंदर कौर को देते हैं । कहते हैं कि इस उपलब्धि का श्रेय उनके माता पिता को ही है जिन्होंने मुझे बागवानी कराने का कौशल सिखाया, जिनकी वजह से मुझे पौधों के रोपण की कला सीखने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की भी सीख मिली।
I miss my boy!!
I feel tired when I take online pharmacy sumatriptan is available online at the lowest possible medication price.
Aside from removing the unsightly bulge, the goal of this surgery is also to make the affected muscle area stronger.
Report errors in your meds immediately when you online pharmacy lortab no prescription Prevent ED by reading this
Incidence of diabetes in youth in the United States.