रेनू बोरा ने राज्य मार्शल आर्ट में जीता स्वर्ण पदक, हल्‍द्वानी में बच्‍चों को सिखाती हैं कराटे

उत्तराखंड नैनीताल

हल्द्वानी : हल्द्वानी में रहकर बच्चों को मार्शल आर्ट कराटे सिखाने वाली रेनू बोरा ने ऋषिकेश में स्वर्ण पदक जीता है। हल्द्वानी में ऊंचा पुल के पास नेशनल कराटे अकेडमी इंडिया की कोच रेनू बोरा ने 25 व 26 सितंबर 2021 को ऋषिकेश देहरादून में तृतीय राज्य मार्शल आर्ट खेल 2021 में हिस्सा लिया था। जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन करने पर रेनू को लोगों की बधाइयां भी मिल रही है।

ऋषिकेश में दो दिवसीय खेल का उद्घाटन उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने किया। उन्होंने पदक विजेता खिलाड़ियों को आर्थिक धनराशि देने की घोषणा की है। जिसमें उन्होंने अन्य जिलों से आए हुए मार्शल आर्ट खिलाड़ियों की प्रशंसा की। खिलाड़ियों को आर्थिक राशि देने की घोषणा करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को 10000, रजत पदक 5000 व कास्य विजेता को 3000 विधानसभा कोष से देने का वादा किया।

जिला चम्पावत लोहाघाट क्षेत्र दिगालीचौड की रेनू ने पहला स्थान प्राप्त कर हल्द्वानी को भी गौरवान्वित किया है। वह वर्तमान में हल्द्वानी के बच्चों को मार्शल आर्ट कराटे का प्रशिक्षण दे रही है। रेनू की जीत के उपलक्ष में नेशनल कराटे अकेडमी इंडिया के एशियन कोच सतीश जोशी, उत्तराखंड प्रदेश महासचिव एशियन पदक विजेता प्रज्ञा जोशी, अंतराष्ट्रीय खिलाडी निलेश जोशी, विधायक पूरन फर्तयाल, भाजयुमो नेता मयंक गहतोड़ी, अल्मोड़ा के कोच यशपाल भट्ट, शिक्षक हरिशंकर गहतोड़ी, बृजेश ढेक आदि ने ख़ुशी जताई है।

रेनू बोरा ने बताया कि उन्होंने इससे पहले राष्ट्रीय स्तर के स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक जीता है और उनका मुख्य उद्देश्य बच्चों को मार्शल आर्ट कराटे सिखा कर शारीरिक, मानसिक रूप से फिट रखना हैम जिससे लड़के और लड़कियां अपनी आत्मरक्षा के लिए हमेशा तैयार रह सके, साथ ही वह बीमारियों से भी दूर रह सके। जिसके लिए नियमित रूप से प्रशिक्षण का कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *