बद्री संघर्ष समिति ने चारधाम यात्रा में ई-पास की अनिवार्यता के विरोध में दो अक्तूबर को बंद का एलान किया है। समिति के अनुसार दो अक्तूबर को बद्रीश पुरी (बदरीनाथ बाजार) को बंद रखा जाएगा।
वहीं बदरीश संघर्ष समिति की बदरीनाथ धाम में गुरुवार शाम को बैठक हुई। इसमें बदरीनाथ धाम से जुड़े व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने प्रतिभाग किया। संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता ने बताया कि चार माह बाद सरकार ने यात्रा शुरू की, लेकिन ई-पास की अनिर्वायता ने यात्रा को फीका कर दिया है। बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने में अक्तूबर का ही महीना बचा है। ऐसे में स्थानीय व्यापारी और लोग परेशान हैं।
पास की अनिवार्यता के चलते बहुत सीमित संख्या में तीर्थ यात्री धाम में पहुंच रहे हैं। सैकड़ों यात्री रास्ते से लौटाए जा रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि ई-पास की व्यवस्था को समाप्त किया जाए।मांग पूरी नहीं हुई तो बदरीश संघर्ष समिति सरकार के खिलाफ फिर आंदोलन शुरू कर देगी। बैठक में विनोद नवानी, जगदंबा प्रसाद रेवानी, विपुल डिमरी, विनोद डिमरी, बलदेव मेहता, जगजीत मेहता, मनदीप भंडारी, आलोक मेहता, भानु प्रताप भंडारी, संगीता मेहता, विनीत सैनी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
British Journal of Cancer 97 5 : 659—669.
Fear no more with https://ivermectinfastmed.com/ ivermectin 6mg tablet for lice by shopping online.
Based on current evidence, I believe that marijuana is a dangerous drug and that there are less dangerous medicines offering the same relief from pain and other medical symptoms.