कांग्रेस ने रेल मंत्री का पुतला फूंक किया विरोध प्रदर्शन, जानिए क्‍या है मांग

उत्तराखंड देहरादून

ऋषिकेश: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में स्थानीय युवाओं को रोजगार न मिलने, परियोजना प्रभावितों को सही मुआवजा न दिए जाने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्त्‍ताओं ने ढालवाला में रेल प्रोजेक्ट के समीप धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने रेल मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्‍णव पीयूष गोयल का पुतला दहन कर विरोध भी जताया।

नगर कांग्रेस कमेटी मुनिकीरेती ढालवाला के कार्यकर्त्‍ताओं ने रविवार को अपर ढालवाला स्थित रेल प्रोजेक्ट की साइट पर धरना प्रदर्शन किया। कार्यकर्त्‍ताओं ने केंद्र सरकार और रेल विकास निगम के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस के नगर अध्यक्ष महावीर खरोला ने कहा कि ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना में स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं दिया जा रहा है। बड़ी संख्या में लोग परियोजना से प्रभावित हुए हैं, जिन्हें उचित मुआवजा तक नहीं दिया गया। रेल विकास निगम बिना मुआवजा दिए परियोजना की जद में आ रहे भवनों को तोड़ने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि यदि रेल विकास निगम शीघ्र मुआवजा संबंधी मसलों का समाधान नहीं करता तो कांग्रेस उग्र आंदोलन को बाध्य होगी।

धरना प्रदर्शन में पूर्व दायित्वधारी रमेश उनियाल, दिनेश व्यास, महावीर खरोला, विनोद विजल्‍वाण, वीरेंद्र उनियाल, दिनेश भट्ट, वीरेंद्र कंडारी, राजेंद्र राणा, अजय रमोला, विनोद सकलानी, दिनेश चंद्र मास्टर, दीपक खत्री, सोहन लाल, शुभम भट्ट, विपिन रावत, रोहित कुमार, कुलदीप उनियाल, अनिल रावत, सुरजीत कुड़ियाल, सर्वेंद्र कंडियाल, सुमन नैथानी, पदमा सेमवाल, प्रमिला विजल्‍वाण, सुजाता खत्री, नीलम विजल्‍वाण आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *