उत्तराखंड परिवहन निगम अब वॉल्वो से दिल्ली तक का सफर और आसान करने जा रहा है। मंगलवार को निगम की ओर से विशेष वॉल्वो शुरू की जा रही है, जो केवल चार घंटे के भीतर सीधे दिल्ली पहुंचाएगी।
देहरादून से दिल्ली तक बस का सफर करने में करीब सात से आठ घंटे लगते हैं। देहरादून से दिल्ली जाने में मेरठ और गाजियाबाद के आसपास ट्रैफिक जाम की वजह से इतना समय लगता है। अब परिवहन निगम ने इसके लिए नई शुुरुआत की है। निगम की ओर से वॉल्वो की एक्सप्रेस बस सेवा मंगलवार से शुरू होने जा रही है।
यह बस सुबह 11 बजे देहरादून से चलेगी और चार घंटे के भीतर दिल्ली पहुंच जाएगी। निगम के मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता ने बताया कि यह वॉल्वो सभी शहरों के भीतर नहीं जाएगी। न ही इसका कहीं स्टॉपेज होगा। रुड़की बाईपास के बाद मेरठ के नए एक्सप्रेस वे से होते हुए यह बस सीधे दिल्ली पहुंचाएगी।
언제나 유용한 정보를 주셔서 감사합니다! 방문하다 먹튀레이더