उत्तराखंड में मौसम का मिजाज सोमवार देर रात बदला। राजधानी देहरादून समेत कई पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश के बाद सुबह मौसम में ठंडक बनी हुई है। वहीं, चारधाम यात्रा मार्ग तीर्थयात्रियों की आवाजाही के लिए सुचारू है।
पागल नाले के पास देर रात खुला बदरीनाथ हाईवे
बदरीनाथ हाईवे सोमवार शाम चार बजे पागल नाले में मलबा आने से बंद हो गया था। कई घंटे की मशक्कत के बाद हाईवे रात में खोला जा सका। हाईवे बंद होने से मार्ग के दोनों ओर यात्रियों के वाहनों की कतार लग गई थी।
चौखुटिया में तीन दिन बंद रहेगा गैरसैंण एनएच पर यातायात
चौखुटिया-गैरसैंण राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुल की मरम्मत के कार्य के चलते यातायात तीन दिन खीड़ा-बच्छावान के रास्ते से होगा। चौखुटिया बाजार के रास्ते यातायात इस अवधि में बंद रहेगा। चौखुटिया बाजार में रामगंगा नदी पर बने पुल की मरम्मत की जानी है। इसके चलते सात अक्तूबर को शाम पांच बजे से नौ अक्तूबर को सुबह 10 बजे तक तीन दिन के लिए इस मार्ग पर आवाजाही बंद रहेगी।
लोनिवि के ईई ने इस संबंध में डीएम को लिखे पत्र में कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 100 पुरानी संख्या 87 के 155 किमी में चौखुटिया बाजार में रामगंगा नदी पर स्थित पुल की डैक स्लैब क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। कहा गया है कि उक्त पुल साठ साल पुराना और बी ग्रेड लोडिंग का है। मार्ग दो लेन प्रस्तावित है जिसमें डीपीआर बनाने की कार्यवाही प्रगति पर है। मरम्मत कार्य के चलते मार्ग को तीन दिन के लिए बंद और रूट डाइवर्ट किया जा रहा है। इन तिथियों को गढ़वाल को जाने वाले वाहन वाया खीड़ा-बच्छावान होते हुए जाएंगे।
Insightful piece
Insightful piece