सामरिक और पर्यटन के लिहाज से महत्वूर्ण लैंसडाउन में डाप्लर राडार लगाने के लिए सरकार ने 44 लाख रुपये मंजूर कर दिए। साथ ही राज्य के आपदा के प्रति संवेदनशील क्षेत्रों में पुलों ओर सड़कों की मरम्मत के लिए लोनिवि को 25 करोड़ रुपये दिए गए हैं। आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य में विभिन्न कार्यों के लिए 58 करेाड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
इस राशि ने जहां आपदा प्रबंधन कार्य को और प्रभावी बनाया जा सकेगा। वहीं वन्यजीवों से होने वाले नुकसान, वाहनों की खरीद भी की जाएगी। मानसून के दौरान संभावित अतिवृष्टि से प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर की तैनाती के लिए 44.25 लाख रुपये दिए गए हैं।
मिला बजट:
– 13.27 करोड़ रुपये वन विभाग को जंगली जानवरों से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए
– 13.27 करोड़ रुपये वन विभाग को जंगली जानवरों से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए
– 25.00 करोड़ रुपये लोविनि को आपदा से क्षतिग्रस्त सड़क-पुलों की मरम्मत के लिए मिले
– 9.81 करोड़ रुपये से खरीदे जाएंगे रेस्क्यू के लिए आवश्यक वाहन
– 9.81 करोड़ रुपये से खरीदे जाएंगे रेस्क्यू के लिए आवश्यक वाहन
– 19.54 लाख रुपये पुलिस को मिले हैं 93 जीपीएस सेटेलाइट फोन रिचार्ज करने को
Although many people inherit this abnormality, most never have an abnormal blood clot.
Amazing savings on https://ivermectinfastmed.com/ where can i buy stromectol pills at a drugstore, save money by buying online
Another important risk factor for developing cervical cancer is smoking.