सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किए बाबा केदार के दर्शन, पुनर्निर्माण कार्यों का लिया जायजा

उत्तराखंड देहरादून

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार सुबह केदारनाथ पहुंचे। बाबा केदार के दर्शन के बाद उन्होंने पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। सीएम बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी पहली बार केदारनाथ पहंचे हैं। 

उनका केदारनाथ जाने का कार्यक्रम खराब मौसम के कारण इससे पहले तीन बार स्थगित हो चुका था। उनका दोपहर को देहरादून लौटने का कार्यक्रम है। बता दें कि पीएम मोदी सात अक्तूबर को उत्तराखंड आ रहे हैं। हालांकि अभी तक उनका केदारनाथ जाने का कोई कार्यक्रम तय नहीं है, लेकिन उनके केदारनाथ जाने की चर्चा जरूर है।

पीएम ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम के दौरे से पूर्व सीएम के केदारनाथ जाने को लेकर एक बार फिर चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

पीएम मोदी कर सकते हैं एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग का लोकार्पण
जौलीग्रांट एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। अब बिल्डिंग का लोकार्पण करने की तैयारियां हो रही है। करीब 353 करोड़ की लागत से तैयार की गई नई टर्मिनल बिल्डिंग हवाई यात्रियों को आकर्षित करेगी। इस बिल्डिंग का आठ अक्तूबर को लोकार्पण किया जा सकता है। 

राज्य में हवाई सेवाओं के विस्तार देते हुए देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट को योजनाबद्ध तरीके से विकसित किया जा रहा है। पहले चरण में करीब 353 करोड़ की लागत से जौलीग्रांट एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग को तैयार किया गया है। नई टर्मिनल बिल्डिंग की खास बात यह है कि एयरपोर्ट पर यात्रियों और पर्यटकों को राज्य की संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलेगा। 150 से 1800 यात्रियों की क्षमता होने पर नई बिल्डिंग में यात्रियों का अधिक सुविधाएं मिल सकेंगी।

फीचर कॉलम उत्तराखंड के राज्य पुष्प ब्रह्मकमल के रूप में विकसित किया गया। बिल्डिंग में जांच, सुरक्षा और आगमन और प्रस्थान के अलावा अन्य सेवाएं और कार्यालय होंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नई टर्मिनल बिल्डिंग के उद्घाटन के लिए सात अक्तूबर की तिथि बता चुके है। उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी उत्तराखंड आगमन का कार्यक्रम है।

सूत्रों का कहना है कि यदि प्रधानमंत्री से समय मिल गया तो इसी दिन बिल्डिंग का लोकार्पण कराया जाएगा। ऐसा नहीं होने की दशा में आठ अक्तूबर को उद्घाटन कराए जाने की उम्मीद है। एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। कुछ औपचारिकताएं है, जिनको  पूरा किया जा रहा है। जिससे निर्धारित समय पर लोकार्पण कराया जा सके। 

 

89 thoughts on “सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किए बाबा केदार के दर्शन, पुनर्निर्माण कार्यों का लिया जायजा

  1. диплом о среднем специальном образовании купить в москве [url=https://russa-diploms.ru/]диплом о среднем специальном образовании купить в москве[/url] .

  2. купить диплом педагогического колледжа [url=https://russa-diploms.ru/]russa-diploms.ru[/url] .

  3. 2017年7月24日、7月21日「Hint」ラジオプレイヤーが発送し始める。 2006年(平成18年)5月6日、TBSテレビで放送された『ぴーかんバディ!都道府県別データ(平成18年)”.古典期は二つに分けられ、前古典期はギリシャの独自性が形成された時期であり、古典期はその独自性に磨きがかかった時期である。記事の信頼性向上にご協力をお願いいたします。 「私鉄王国」と呼ばれる関西の中でも、奈良県と三重県では近鉄の路線網の方がJRより発達しており、存在感と利便性で勝る。

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *