गांव-गांव जाकर बेरोजगार युवाओं का रजिस्ट्रेशन करेंगे आम आदमी पार्टी के सात हजार कार्यकर्ता

उत्तराखंड देहरादून राजनीति

आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि बिजली गारंटी अभियान की सफलता के बाद अब रोजगार गारंटी को घर-घर पहुंचाने के पार्टी रोजगार गारंटी अभियान चलाएगी।

उत्तराखंड के आम आदमी को भी रोजगार मिले
बुधवार को देहरादून में प्रेस वार्ता में उन्होंने यह जानकारी दी। कहा कि आप के उत्तराखंड मुख्यमंत्री उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में पार्टी ने रोजगार गारंटी यात्रा की शुरुआत की है। जिसे युवाओं का आपार समर्थन मिल रहा है।  लोगों में आशा है अब सिर्फ मंत्रियों के रिश्तेदारों को ही नहीं, उत्तराखंड के आम आदमी को भी रोजगार मिलेगा। 

कहा कि आप कार्यकर्ता रोजगार गारंटी अभियान को हर विधानसभा में घर-घर तक ले जाएंगे। आप के 7000 कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में गांव-गांव जाएंगे और युवाओं का रजिस्ट्रेशन करेंगे। पूरे प्रदेश में 20 दिन तक चलने वाले इस अभियान में 10 हजार रोजगार अधिकार सभा का आयोजन किया जाएगा।

इस रजिस्ट्रेशन अभियान को http://www.kejriwalrozgarguarantee.com वेबसाइट पर ऑनलाइन भी चलाया जाएगा। मिस्ड कॉल के जरिए भी इस अभियान से युवाओं को जोड़ा जाएगा। युवा 7669100300 पर मिस्ड कॉल करके भी इस अभियान से जुड़ सकते हैं।

6 माह के भीतर एक लाख सरकारी नौकरी मिलेगी
वहीं इससे पहले मंगलवार को प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने रोजगार गारंटी योजना की जानकारी देते हुए कहा कि केजरीवाल रोजगार गारंटी योजना से हर घर को रोजगार मिलेगा। रोजगार मिलने तक हर महीने 5000 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। नौकरी में 80 फीसदी रोजगार उत्तराखंडवासियों को मिलेगा। 6 माह के भीतर एक लाख सरकारी नौकरी मिलेगी। 

जॉब पोर्टल बनाया जाएगा
उन्होंने कहा कि रोजगार एवंजॉब पोर्टल बनाया जाएगा पलायन मंत्रालय का गठन किया जाएगा। प्राइवेट सेक्टर में नौकरियों के लिए जॉब पोर्टल बनाया जाएगा। हर विधानसभा में घर-घर जाकर युवाओं को जागरूक किया जाएगा।

इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष तराई प्रेम सिंह, विधानसभा प्रभारी रांनीपुर प्रशांत रॉय, ग्रामीण प्रभारी नरेश शर्मा, कलियर प्रभारी सादाब आलम, जोनल इंचार्ज सुनील लोहिया, हर्षित नौटियाल, जिलाध्यक्ष अमित विश्नोई, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी, वरिष्ठ नेता अनिल सती, संगठन मंत्री तनुज शर्मा आदि मौजूद रहे।

3 thoughts on “गांव-गांव जाकर बेरोजगार युवाओं का रजिस्ट्रेशन करेंगे आम आदमी पार्टी के सात हजार कार्यकर्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *