देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में जिला और ब्लाक स्तर पर टापर रही छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस (11 अक्टूबर) पर सरकार स्मार्ट फोन की सौगात देने जा रही है। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग ने इसके लिए 162 छात्राओं का चयन किया है। विभागीय मंत्री रेखा आर्य के मुताबिक डिजिटलाइजेशन के दौर और कोरोनाकाल में आनलाइन शिक्षा के महत्व को देखते हुए छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप स्मार्ट फोन देने का निर्णय लिया गया है।
महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की बाल कल्याण निधि के अंतर्गत संचालित बालिका शिक्षा प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत मेधावी छात्राओं को स्मार्ट फोन दिए जा रहे हैं। विभागीय मंत्री आर्य ने बताया कि स्मार्ट फोन में शिक्षा के साथ ही महिला सुरक्षा से संबंधित पैनिक बटन, हेल्पलाइन नंबर समेत अन्य एप अपलोड होंगे। स्मार्ट फोन मिलने पर राज्य के दूरदराज के क्षेत्रों की बालिकाएं भी जहां आनलाइन पढ़ाई कर सकेंगी, वहीं वे अपनी सुरक्षा को लेकर भी सजग होंगी। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर 11 अक्टूबर को देहरादून में आयोजित समारोह में चयनित छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए जाएंगे। समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।
स्मार्ट फोन के लिए चयनित छात्राएं
- जिला———–संख्या
- पौड़ी—————21
- अल्मोड़ा———-19
- चमोली————16
- टिहरी————-14
- ऊधमसिंह नगर–13
- नैनीताल———-12
- पिथौरागढ़——–12
- हरिद्वार———11
- देहरादून———10
- उत्तरकाशी——10
- रुद्रप्रयाग——–09
- चम्पावत———08
- बागेश्वर———-07
great article
Insightful piece
For people who use daily medications buying brookwood pharmacy artane pharmacy has the proper license to sell drugs?
Mycotoxins can be found on the mold spore and mold fragments, and therefore they can also be found on the substrate upon which the mold grows.