नई टिहरी। सोमवार सुबह शहीद सूबेदार अजय रौतेला का पार्थिव शरीर उनके गांव रामपुर पंहुच। घरवालों और ग्रामीणों ने उनके अंतिम दर्शन किए और अब सेना के जवान उनका पार्थिव शरीर लेकर ऋषिकेश रवाना हो रहे हैं। दोपहर में पूर्णानंद घाट ऋषिकेश में होगा अंतिम संस्कार।
гардина с электроприводом http://provorota.su .