प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री धामी और रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से उत्तराखंड में अतिवृष्टि से हुए नुकसान की ली जानकारी

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से फोन पर बात कर उत्तराखंड में अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी ली। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि राहत कार्यों के लिए केंद्रीय एजेंसियों को भी सक्रिय करने के निर्देश दे दिए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मंगलवार सुबह दूरभाष पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखंड में अतिवृष्टि से हुए नुकसान और संचालित बचाव व राहत कार्यों के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने प्रदेश को हर आवश्यक सहयोग दिए जाने के प्रति आश्वस्त किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में कुछ स्थानों पर नुकसान हुआ है। शासन प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। 

आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे सीएम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे। उन्‍होंने प्रदेश में भारी बारिश से हुए नुकसान की जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों और जिलाधिकारियों से अपडेट दी। सीएम ने राहत और बचाव कार्यों के संबंध मे जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *