भारी बारिश के बीच रुकी हुई चारधाम यात्रा फिर से सुचारू हो गई है। मौसम सामान्य होते ही यात्रा ने रफ्तार पकड़ ली है। बुधवार से केदारनाथ धाम यात्रा भी शुरू हो गई है। हालांकि बदरीनाथ हाईवे बंद होने के कारण फिलहाल बदरीनाथ यात्रा शुरू नहीं हो सकी है। यमुनोत्री-गंगोत्री धाम यात्रा मंगलवार से शुरू हो चुकी है। बता दें कि खराब मौसम के चलते चारधाम यात्रा रोक दी गई थी।
कपाट खुलने से अभी तक दो लाख से अधिक तीर्थयात्री पहुंचे
देवस्थानम बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को केदारनाथ धाम के लिए आठ हजार यात्री सोनप्रयाग और लिंचोली से रवाना हुए हैं। यमुनोत्री धाम की यात्रा कल से शुरू हो चुकी है। कल से अभी तक ढाई हजार से अधिक तीर्थयात्री धाम पहुंचे हैं।
हाईवे बंद होने की वजह से बदरीनाथ धाम की यात्रा शुरू नहीं हुई है। तीर्थ यात्रियों को जोशीमठ और पीपलकोटी पर रोका गया है। हाईवे टंगड़ी, बेनाकुली, लामबगड़ आदि स्थानों पर मलबा आने से अवरुद्ध है। मार्ग खुलने में कुछ समय लगने की संभावना है। मार्ग खुलने पर तीर्थयात्रियों को बदरीनाथ धाम भेजा जाएगा।
गंगोत्री धाम की यात्रा भी मंगलवार से शुरू हो गई है। कल शाम सुक्खी टॉप में जिला प्रशासन बंद सड़क मार्ग बहाल किया था। जिसके बाद तीर्थयात्रियों ने राहत की सांस ली। उत्तराखंड चारधामों में कपाट खुलने से अभी तक दो लाख से अधिक तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं।
In addition, some people may believe that some symptoms of anemia, such as confusion, dizziness, and falls, are a normal part of aging.
prices are available from pharmacies online that want you to online pharmacy worldwide shipping can cause you many problems.
These people should wait until their symptoms improve to get vaccinated.