दो बार टिहरी के जिला पंचायत अध्यक्ष रहे रतन सिंह गुनसोला का निधन

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल

उत्तराखंड में दो बार टिहरी के जिला पंचायत अध्यक्ष रहे रतन सिंह गुनसोला (85) का निधन हो गया। वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। शुक्रवार रात को देहरादून के एक प्राइवेट अस्पताल में उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। स्व. रतन सिंह गुनसोला पहाड़ के पहले ऐसे व्यक्ति थे कि जिन्होंने भिलंगना के दूरस्थ बूढ़ाकेदार में हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट लगाकर विद्युत उत्पादन शुरू करवाया था।

स्व. गुनसोला ने 2002 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर विधानसभा से विधायक का चुनाव लड़ा, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी रहे किशोर उपाध्याय से करीब 2500 वोटों से चुनाव हार गये थे।

वर्ष 2012 में भी वे उत्तराखंड रक्षामोर्चा से विधानसभा का चुनाव लड़े थे। लेकिन वे हार गए थे। इसके पहले वे वर्ष 1997 से 2003 और 2009 से 2014 तक टिहरी के जिला पंचायत के अध्यक्ष रहे। उन्हें ऊर्जा पुरूष के रूप में भी जाना जाता था।

3 thoughts on “दो बार टिहरी के जिला पंचायत अध्यक्ष रहे रतन सिंह गुनसोला का निधन

  1. Yearly flu vaccination should begin in September, or as soon as vaccine is available, and continue throughout the flu season which can last as late as May.
    Don’t wait in long lines, get a viagra and cialis the clear choice?
    B CHD screening and treatment are reviewed in detail in the ADA consensus statement on CHD in people with diabetes 36.

  2. Is there a way to tell if a med store pharmacy for recreational fun?
    Allergy experts are warning of a “pollen tsunami,” adding to the downside of Spring for the roughly 50 million Americans with nasal allergies.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *