हरिद्वार पहुंची अस्थि कलश यात्रा, गंगा में विसर्जित हुई मृतक किसानों की अस्थियां

उत्तराखंड हरिद्वार

लखीमपुर खीरी में मृत किसानों की अस्थियां आज हरिद्वार के वीआईपी घाट पर विसर्जित की गई। शुक्रवार शाम को अस्थि कलश लक्सर के दिनारपुर स्थित गुरुद्वारा साहिब में रखा गया था। यहां सैकड़ों किसानों ने अस्थि कलश को श्रद्धांजलि दी। आज अस्थि कलश यात्रा हरिद्वार पहुंची। जहां किसानों ने अस्थि विसर्जन किया। 

कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों की उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में गाड़ियों के नीचे कुचलने से मृत्यु हो गई थी। संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से मृतक किसानों की अस्थि कलश यात्रा निकाली जा रही है। बृहस्पतिवार को अस्थि कलश यात्रा खानपुर से होते हुए लक्सर पहुंची।

यहां कई गांवों से गुजरते हुए दिनारपुर गांव स्थित गुरुद्वारा साहिब पहुंची थी। शुक्रवार को अस्थि कलश को श्रद्धांजलि देने के लिए सैकड़ों किसानों की भीड़ गुरुद्वारा साहिब पहुंची। किसानों का कहना था कि केंद्र सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी है।

किसानों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर रवि चौधरी, विजय शात्री, रिजवान अली, शादाब, संदीप कुमार, सुनील कुमार, रिजवान, मासूम अली, शुभम चौधरी, राजकुमार, अक्ष नामदेव, वासुदेव शर्मा, रमन कुमार, दीपक चौधरी, संदीप चौधरी, आलीशान, शादाब अली व अरुण चौधरी आदि मौजूद रहे।

1 thought on “हरिद्वार पहुंची अस्थि कलश यात्रा, गंगा में विसर्जित हुई मृतक किसानों की अस्थियां

  1. The latter is necessary for the development of the spine and the central nervous system.
    countries also have an FDA approval standard on their https://cilisfastmed.com/ benefits of cialis daily pills when you order on this site
    There are also support groups that can help patients who have just been diagnosed with celiac disease.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *