आज कई जिलों में हल्की बारिश के आसार, फिलहाल मौसम साफ, चारधाम यात्रा सुचारू

उत्तराखंड देहरादून

उत्तराखंड के चारों धामों में यात्रा निरंतर चल रही है। केदारनाथ धाम में आज मौसम सामान्य है। बदरीनाथ धाम हेतु सड़क मार्ग सुचारू है। यात्री चारधाम यात्रा के लिए रवाना हो रहे हैं।

रविवार को केदारनाथ में मौसम सामान्य
केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में यात्रा जारी है। शनिवार शाम केदारनाथ धाम में बारिश और बर्फबारी के बाद आज रविवार को मौसम सामान्य है। केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा चल रही है। ऋषिकेश चारधाम बस टर्मिनल एवं हरिद्वार बस अड्डे से रविवार सुबह से ही तीर्थयात्री चारधाम को प्रस्थान हुए हैं। 

आज कई जिलों में हल्की बारिश के आसार
वहीं राजधानी दून समेत प्रदेश के कई इलाकों में रविवार को हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि आज मौसम साफ बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार देहरादून के अलावा उत्तरकाशी, हरिद्वार, चमोली, नैनीताल व चंपावत में कुछ स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं।

कुछ स्थानों पर हल्के हिमपात की भी संभावना
गर्जन के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इसके अलावा उत्तरकाशी व चमोली के 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर हल्का हिमपात भी हो सकता है। राजधानी दून में हल्के बादल छाये रहने की संभावना है। शाम के बाद कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।

 

23 thoughts on “आज कई जिलों में हल्की बारिश के आसार, फिलहाल मौसम साफ, चारधाम यात्रा सुचारू

  1. The way you explored [specific subtopic] with such depth and originality I particularly enjoyed how you introduced new concepts and perspectives that challenged conventional thinking,Your in-depth analysis of [specific issue or area] was especially valuable,ラブドール

  2. No more waiting around for a month! And let’s not forget about the cost. GSDoll’人形 エロs flexible shipping options mean I don’t have to shell out a fortune for expensive air freight anymore. It’s a win-win situation.

  3. No more waiting around for a month! And let’s not forget about the cost. GSDoll’人形 エロs flexible shipping options mean I don’t have to shell out a fortune for expensive air freight anymore. It’s a win-win situation.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *