देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार पर आपदा प्रबंधन में फेल होने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि प्रभावितों को मुआवजा या तुरंत राहत नहीं मिली तो कांग्रेस आंदोलन को मजबूर होगी। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर आपदा के समय राज्य की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा, 27 अक्टूबर तक आपदा प्रभावितों को राहत नहीं मिली तो 28 अक्टूबर को हर जिले में उपवास करेंगे।