टिहरी : ग्रामीणों ने आरोपितों की गिरफ्तारी न होने पर किया थाने का घेराव, धरने पर बैठे

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल

नई टिहरी। टिहरी जनपद के प्रतापनगर के कंडियाल गांव के ग्रामीणों ने गांव की एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में कोई कार्रवाई न होने से लंबगांव थाने का घेराव किया। ग्रामीणों ने बाजार में धरना प्रदर्शन कर जुलूस भी निकाला और चक्काजाम किया है।

बता दें कि 22 अगस्त को राधा नाम की एक विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। शादी के मुश्किल से 5 माह बाद ही उसने आत्महत्या कर ली थी। मायके वालों का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उनकी बेटी को मार कर लटकाया है और 35 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

10 अक्टूबर को मायके पक्ष के लोगों ने थाने में आकर चेतावनी दी थी कि 26 तारीख तक अगर गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे 27 तारीख को जुलूस प्रदर्शन कर थाने का घेराव करेंगे।

उसी चेतावनी के तहत आज बुधवार को मायके पक्ष कंडियाल गांव के ग्रामीणों ने लंबगांव बाजार में धरना प्रदर्शन कर जुलूस निकाला और थाने का घेराव किया है। साथ ही थाने में रोड चक्का जाम कर सड़क पर बैठ गए हैं। लंबागांव थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत उनसे वार्ता कर रहे हैं, लेकिन ग्रामीण सीओ टिहरी से बात करने पर अड़े हैं। ग्रामीणों ने कहा कि बिना सीओ की मौजूदगी और बिना डीएम की आश्वासन के बाद वे सड़क से नहीं उठेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *