हल्‍द्वानी में शादी से पहले दो युवतियों ने की खुदकुशी, एक ने गौला में लगाई छलांग, दूसरे ने खाया जहर

उत्तराखंड नैनीताल

हल्द्वानी : शादी से एक माह पहले दो युवतियों ने मौत को गले लगा लिया है। हल्द्वानी की युवती ने गौला में छलांग लगाई तो गौलापार की युवती ने कीटनाशक खा लिया। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है। वहीं स्‍वजनों में आत्‍महत्‍या की खबरों के बाद से कोहराम मचा है।

पुलिस के अनुसार नवाबी रोड कुल्यालपुरा निवासी 19 वर्षीय हर्षिता पिता की मौत के बाद मां के साथ हाथ बटा रही थी। मूल रूप से शीशगढ़ (बरेली) निवासी परिवार किराये के कमरे में रह रहा था। नौंवीं तक पढ़ी हर्षिता ने छोटे भाई की परवरिश के लिए एक न्यूज पोर्टल पर करीब आठ महीने तक कार्य किया। बाद में सिडकुल रुद्रपुर में भी लंबे समय तक कार्यरत रही। कहा जा रहा है कि 28 नवंबर को हर्षिता की शादी तय थी। बीते 22 अक्टूबर को वह घर से गायब हो गई। स्वजनों ने भोटियापड़ाव पुलिस चौकी में गुमशुदगी के लिए तहरीर भी दी थी। इसी दौरान एक आटो चालक ने युवती को नदी में छलांग लगाते देखा था। दोनों मामलों की अलग-अलग जांच की जा रही थी। बाद में सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि दोनों एक ही मामले हैं। बीते कई दिनों से हर्षिता की तलाश गौला नदी में भी की गई। लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।

सीओ सिटी शांतनु परासर ने बताया कि बुधवार को कुछ मजदूर गौला में खनन के लिए जा रहे थे। उन्होंने किनारे पर लगे महिला के शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर स्वजनों ने शव की पहचान की। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया। एसओ काठगोदाम विमल मिश्र ने बताया कि शव पानी के अंदर पत्थरों में फंस गया होगा। जिससे कई दिन बाद पता चल सका। गौला गेट के पास से शव बरामद किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दूसरी घटना में चोरगलिया थाना क्षेत्र के गौलापार निवासी 21 वर्षीय युवती की शादी दिसंबर में तय थी। स्वजनों के अनुसार युवती का मंगलवार की शाम पड़ोस के एक लड़के से विवाद हो गया। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। जिसके बाद युवती ने कीटनाशक गटक लिया। गंभीर हालत में उसे बेस अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने पंचनामा के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *