देहरादून चाय बागान में छात्रा की हत्या: न्यायिक हिरासत में भेजा जेल, उम्र पर सुनवाई आज

अपराध उत्तराखंड देहरादून

चाय बागान में छात्रा की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को सीजेएम कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। आरोपी के वकील ने उसकी उम्र कम होने का हवाला देकर उसे किशोर न्याय बोर्ड में पेश करने की दलील दी, लेकिन अदालत ने उम्र पर सुनवाई के लिए शुक्रवार का दिन मुकर्रर किया है।

हत्या करने के बाद आरोपी पहुंच गया था कोर्ट
बता दें, बुधवार को प्रेमनगर थाना क्षेत्र के विंग नंबर सात के पीछे एक छात्रा की हत्या कर दी गई थी। हत्या करने के बाद आरोपी कोर्ट पहुंच गया था, लेकिन पुलिस ने उसे परिसर से हिरासत में ले लिया था। इससे पहले आरोपी कोर्ट में बता चुका था कि उसने प्रेमनगर के चाय बागान में एक लड़की की हत्या कर दी है।

उसकी इस जानकारी के आधार पर चाय बागान की झाड़ियों में छात्रा का शव बरामद हुआ। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के बाद आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

चापड़ से रेत दिया गला
आरोपी ने पुलिस को बताया कि छात्रा उसकी फेसबुक पर दोस्त बनी थी। यह दोस्ती प्यार में बदल गई, लेकिन बाद में उसे पता चला कि छात्रा किसी ओर से बात करने लगी है। इस बात को लेकर वह उससे खुन्नस रखने लगा।

बुधवार को छात्रा ने ही सारी बात साफ करने के लिए उसे प्रेमनगर सब्जी मंडी में बुलाया था। साथ ही कहा था कि वह उसके साथ रहने वाली नहीं है। इस बात को सुनकर वह और गुस्सा हो गया। दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें उसने छात्रा का गला दबा दिया। बाद में उसका चापड़ से गला रेत दिया।

एसओ प्रेमनगर कुलदीप पंत ने बताया कि आरोपी ने गिरफ्तारी के वक्त अपनी उम्र 19 वर्ष बताई थी। इस आधार पर उसके साथ बालिग आरोपी की तरह बर्ताव किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है। इधर, बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने उसकी उम्र 16 साल बताई है। कई दस्तावेज भी इसके सापेक्ष प्रस्तुत किए गए। बचाव पक्ष की दलील पर न्यायालय ने उम्र पर सुनवाई के लिए शुक्रवार की तिथि नियत कर दी है।

मार्च 2005 है जन्मतिथि
हत्यारोपी की उम्र उसके दस्तावेज में मार्च 2005 है। नगर निगम से जारी जन्म प्रमाणपत्र में भी उसकी यही जन्मतिथि दर्ज है। इसके साथ ही आधार कार्ड और 10वीं की मार्कशीट में यही तिथि है। उसने शहर के ही एक स्कूल से 2020 में 10वीं की परीक्षा पास की है। 10वीं में उसे बी ग्रेड हासिल हुई है।

1 thought on “देहरादून चाय बागान में छात्रा की हत्या: न्यायिक हिरासत में भेजा जेल, उम्र पर सुनवाई आज

  1. Guest over a year ago notalone22 I know im too late to reply for any sort of advice but i would like to let you know i feel the pain you would have had to go through, the felling of having to do something you really don’t want to but in your case really had to!
    Get the facts on all medicines when you rite aid pharmacy viagra remain in the body?
    While HLA DR testing is often very helpful, it is important to note that this is a genetic potential but does not represent whether or not the specific genes have been expressed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *