केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को उत्तराखंड में पार्टी के चुनाव अभियान का आगाज करेंगे। वह देहरादून के रेसकोर्स स्थित बन्नू स्कूल के मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा ने जनसभा की तैयारी पूरी कर ली है।
अमित शाह राज्य सरकार की घसियारी कल्याण योजना का भी शुभारंभ करेंगे। शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा स्थल का औचक निरीक्षण किया और जिलाधिकारी से व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए की जाएं।
पार्टी के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने बताया कि अमित शाह शनिवार को देहरादून पहुंचकर सबसे पहले घसियारी कल्याण योजना व सहकारिता विभाग से जुड़ीं कुछ अन्य योजनाओं का शुभारंभ करेंगे और इसके बाद उनकी एक भव्य जनसभा होगी। जनसभा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे।
संगठन की लेंगे बैठक, चुनावी तैयारी की टटोलेंगे नब्ज
जनसभा संबोधित करने के बाद अमित शाह आईआरटीडी ऑडिटोरियम में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की एक बैठक लेंगे। बैठक में वह चुनावी तैयारी की नब्ज टटोलेंगे। साथ ही विधानसभा चुनाव में जुटने का आह्वान करेंगे। इस दौरान वह पार्टी पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश भी देंगे। भाजपा के भीतर दलबदल की चर्चाओं के बीच शाह के इस दौरे के कई सियासी मायने तलाशे जा रहे हैं।
कोर कमेटी की बैठक भी लेंगे शाह
प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक करने के बाद शाह प्रदेश पार्टी कार्यालय में पार्टी की कोर कमेटी से रूबरू होंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम समेत पार्टी कोर कमेटी के सदस्य शामिल होंगे। इस बैठक में शाह पार्टी की चुनावी दिशा को स्पष्ट करेंगे। साथ ही चुनाव में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए टिप्स भी देंगे।
शाह का यह रहेगा कार्यक्रम
– 10.45 बजे जौली ग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे।
– 11.00 बजे जीटीसी हेलीपैड से रवाना होंगे।
– 11.20 बजे बन्नू स्कूल मैदान में पहुंचेंगे।
– 11.25 से 12.30 बजे तक घसियारी योजना का शुभारंभ व जनसभा।
– 12.40 से 1.25 बजे तक आईआरडीटी सभागार में प्रदेश पदाधिकारियों संग बैठक।
– 2.00 से 3.00 बजे तक भाजपा कोर ग्रुप की बैठक।
– 4.00 से 5.30 बजे तक देव संस्कृति विवि शांतिकुंज हरिद्वार में।
– 5.45 से 6.45 बजे तक हरिहर आश्रम कनखल में संतों से मुलाकात।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का यह दौरा भाजपा के चुनाव अभियान को मजबूती देगा। उनके मार्ग दर्शन से पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह का संचार होगा। पार्टी ने उनके कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
– मदन कौशिक, प्रदेश अध्यक्ष, उत्तराखंड भाजपा
Link pyramid, tier 1, tier 2, tier 3
Top – 500 references with inclusion within pieces on content sites
Secondary – 3000 URL Rerouted connections
Tier 3 – 20000 connections combination, remarks, entries
Utilizing a link pyramid is useful for indexing systems.
Require:
One link to the site.
Key Phrases.
Accurate when 1 key phrase from the resource title.
Note the additional feature!
Important! First-level links do not intersect with 2nd and Tier 3-level references
A link hierarchy is a device for elevating the movement and link profile of a website or virtual network