लालकुआं में हल्‍द्वानी हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान

उत्तराखंड नैनीताल

लालकुआं : लालकुआं में नगर के पास हल्द्वानी हाईवे पर बीच सड़क पर चलती कार में अचानक आग गई। कार चालक ने बमुश्किल भागकर अपनी जान बचायी। देखते ही देखते कुछ ही देर में पूरी गाड़ी जलकर भस्म हो गयी। इस दौरान कुछ देर के लिए हाईवे पर आवागमन थम गया। राहगीरों ने घटना की वीडियो बनाई और फोटो लिए।

रविवार की दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वन विकास निगम के डिपो संख्या चार के सामने एक चलती कार देखते ही देखते आग का गोला बन गयी। गनीमत रही कि कार सवार चालक रामपुर निवासी फारुख अली ने कूदकर कूद गए और उनकी जान बच गई। कार में आग लगने का कारण तकनीकी खराबी बताई जा रही है। कार चालक ने बताया कि उसका नाम फारूख अली पुत्र शब्बीर अली निवासी स्वार रामपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जिसका बहेड़ी में काम चल रहा है।

कुछ दिन से उसकी कार मे खराबी आ रही थी जिसे लेकर आज वह हल्द्वानी सर्विस सेन्टर के लिए जा रहा था कि लालकुआँ के निकट डिपो नम्बर चार के पास पहुँचते ही कार में खराबी आ गई। जिसके बाद वह कुछ समझ पाता कार धू धू कर जलने लगी। उसने कार से कूद कर अपनी जान बचाई । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अग्निशमन वाहन को सूचना दी। सेंचुरी पेपर मिल से पहुँचे अग्निशमन वाहन ने आग पर काबू पाया । कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि हाईवे में कार में लगी आग मामले की तहरीर प्राप्त होते ही पुलिस प्रकरण की जांच करेगी ।

28 thoughts on “लालकुआं में हल्‍द्वानी हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *