हरीश रावत से मिलने पहुंचे पंजाब के सीएम चन्नी और सिद्धू , केदारनाथ धाम में की पूजा

उत्तराखंड देहरादून

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी और विधानसभा अध्यक्ष केपी राणा आज मंगलवार को अचानक हरीश रावत से मिलने उत्तराखंड पहुंचे।

इसके बाद सभी नेता हरीश रावत के साथ केदारनाथ धाम गए। वहां पूजा-अर्चना के बाद दोपहर बाद वे वापस देहरादून लौटेंगे। कहा जा रहा है कि इसके बाद वे दून में प्रेसवार्ता भी कर सकते हैं।

हरीश रावत ने हाल ही में छोड़ा था पंजाब कांग्रेस प्रभारी का पद
बता दें कि हाल ही में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को पार्टी हाईकमान ने राष्ट्रीय महासचिव और पंजाब कांग्रेस प्रभारी के दायित्व से मुक्त कर दिया था। हालांकि वे कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य बने रहेंगे। हरीश रावत ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर इस संबंध में अनुरोध किया था। हरीश रावत का कहना था कि  राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पर अब वे पूरी तरह फोकस कर पाएंगे। 

मैं यहां महादेव का आशीर्वाद लेने आया हूं- नवजोत सिंह सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि ‘कार्तव्य पथ’ से बड़ा कोई ‘धर्म पथ’ नहीं। ‘धर्म’ गरीबों का पेट भर रहा है, खुशियां फैला रहा है। यह महादेव का संदेश है। इसलिए मैं यहां आशीर्वाद लेने आया हूं। यही कामना है कि महादेव के आशीर्वाद से मैं अपने कल्याण को पंजाब के कल्याण के साथ मिला सकूं, जिससे पंजाब की जीत हो। 

हम चुनौतियों से पार पा रहे हैं- हरीश रावत
पूर्व पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि देखा मैंने कहा था कि पंजाब में अब सब ठीक है। सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा है। हम चुनौतियों से पार पा रहे हैं। विश्वास है कि यह जारी रहेगा। 

48 thoughts on “हरीश रावत से मिलने पहुंचे पंजाब के सीएम चन्नी और सिद्धू , केदारनाथ धाम में की पूजा

  1. Your symptoms may vary, depending upon the type of the virus and your level of immunity.
    dinnerExcellent health benefits are attainable when you https://ivermectinfastmed.com/ ivermectin 1 topical cream you want to compare costs from pharmacies
    Over 12 million people have downloaded the iTriage health app that has a 4.

  2. купить диплом учителя физической культуры [url=https://prema-diploms.ru/]prema-diploms.ru[/url] .

  3. купить диплом о высшем образовании в курске [url=https://server-diploms.ru/]server-diploms.ru[/url] .

  4. диплом специалиста купить [url=https://man-diploms.ru/]диплом специалиста купить[/url] .

  5. аттестат о среднем образовании старого образца купить [url=https://server-diploms.ru/]server-diploms.ru[/url] .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *