धाम में करीब साढ़े तीन घंटे रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, तीर्थ पुरोहितों ने किया विरोध का एलान

उत्तराखंड देहरादून

पांच नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे का चारधाम तीर्थ पुरोहित हक-हकूकधारी महापंचायत समिति ने विरोध जताने का एलान किया है। तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड को लेकर सरकार तीर्थ पुरोहित समाज का अपमान कर रही है। इसलिए तीन नवंबर को केदारनाथ कूच किया जाएगा। इसके बाद भी सरकार नहीं चेती तो पांच नवंबर को पीएम के दौरे का विरोध किया जाएगा। 

 
डीएम मनुज गोयल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पांच नवंबर को केदारनाथ दौरे का कार्यक्रम सुबह 7.40 बजे से 11.30 के बीच हो सकता है। इसके लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है।

आज से ड्यूटी पर तैनात होंगे अधिकारी 
पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर आज मंगलवार से सभी अधिकारी/कर्मचारियों का केदारनाथ पहुंचना शुरू हो जाएगा। डीएम मनुज गोयल ने बताया कि यात्रा से जुड़े विभागों के साथ ही अन्य विभागों के साथ प्रशासनिक व राजस्व विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट से भी प्रतिदिन की रिपोर्ट मांगी जा रही है।

गढ़वाल कमिश्नर ने केदारनाथ में परखी पीएम के कार्यक्रम की तैयारियां
देवस्थानम बोर्ड के सीईओ व गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन ने केदारनाथ पहुंचकर पीएम मोदी के भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी मनुज गोयल के साथ चर्चा करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।

पीएम मोदी के दौरे के दौरान उनके द्वारा केदारनाथ पुनर्निर्माण के पहले चरण में पूरे हो चुके निर्माण कार्यों का लोकार्पण व दूसरे चरण में लगभग 120 करोड़ की लागत से होने वाले कार्यों का भूमि पूजन व शिलान्यास किया जाना है।

पीएम मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड शासन व जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। इसी के तहत सोमवार को गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन केदारनाथ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा के साथ अन्य व्यवस्था का वृहद स्तर पर जायजा लिया। 

46 thoughts on “धाम में करीब साढ़े तीन घंटे रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, तीर्थ पुरोहितों ने किया विरोध का एलान

  1. Ищете лучший промокод для 7k Casino? Найдите его в телеграм канале и активируйте после скачивания APK https://t.me/casino_7kk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *