पर्वतीय इलाकों में बारिश-बर्फबारी के आसार, चारधाम यात्रा सुचारू

उत्तराखंड देहरादून

उत्तराखंड में आज मौसम सामान्य बना हुआ है। पहाड़ से लेकर मैदान तक गुनगुनी धूप खिली है। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते राजधानी समेत आसपास के पर्वतीय जिलों में मंगलवार को बारिश हो सकती है। 3500 से अधिक मीटर की ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। वहीं, चारधाम यात्रा सुचारू है।

मौसम के बदले मिजाज से राजधानी दून के अलावा उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जैसे जिलों में कहीं-कहीं हल्की से बारिश होने के आसार हैं। हालांकि इस बार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बहुत अधिक नहीं है। ऐसे में बहुत अधिक चिंता की जरूरत नहीं है। वहीं ठंड का तेजी से बढ़ना तय है। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। 

बदरीनाथ और केदारनाथ में हुई बर्फबारी 
बदरीनाथ धाम में सोमवार को सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई थी। बर्फबारी से धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दोपहर बाद केदारनाथ धाम में करीब आधे घंटे तक हल्की बर्फबारी हुई थी। धाम की ऊंची चोटियां पहले ही बर्फ से ढक चुकी हैं। अब धाम से लगी पहाड़ियों में भी बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। लगातार मौसम खराब रहने और बर्फबारी होने से बदरीनाथ धाम में ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है। धाम में आने वाले यात्री ठंड से ठिठुरते नजर आए। वहीं बदरीनाथ में बर्फबारी का असर जोशीमठ क्षेत्र में भी नजर आया। पांडुकेश्वर, जोशीमठ और औली में शाम ढलते ही शीतलहर चलने लगी। जिससे पूरा क्षेत्र कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है। 

मुनस्यारी के निचले क्षेत्रों में ओलावृष्टि
सीमांत जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में सीजन का छठा हिमपात और खलिया टॉप में सीजन का पहला हिमपात हुआ। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में लगातार हो रहे हिमपात के कारण निचले क्षेत्रों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। निचले क्षेत्रों में पाला पड़ने के कारण लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। दोपहर बाद मुनस्यारी में ओलावृष्टि हुई। खलियाटॉप में सीजन का पहला हिमपात हुआ। मुनस्यारी के उच्च हिमालयी इलाकों पंचाचूली, राजरंभा, मिलम, नंदा देवी, छिपला केदार, पंचाचूली, हंसलिंग, राजरंभा सहित कई अन्य हिस्सों में बर्फ गिरी। हिमपात के बाद मुनस्यारी का न्यूनतम तापमान तीन डिग्री और अधिकतम 12 डिग्री दर्ज किया गया। विभिन्न हिस्सों में बादलों के छाने के कारण सीमांत पिथौरागढ़ का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।  

1 thought on “पर्वतीय इलाकों में बारिश-बर्फबारी के आसार, चारधाम यात्रा सुचारू

  1. a recommendation from someone you trust before you buy any fda pharmacy tramadol to better manage symptoms
    Ductal carcinoma in situ DCIS and lobular carcinoma in situ LCIS are non-invasive breast cancers that are confined to the ducts or lobules of the breast.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *