रामनगर की नीलम करेगी चैलेंजर ट्रॉफी की कप्तानी, दो नवंबर से जयपुर में शुरू होगी प्रतियोगिता

उत्तराखंड नैनीताल

रामनगर : राष्ट्रीय चैम्पियनशिप अंडर-19 किक्रेट प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के बाद रामनगर की नीलम भारद्वाज चैलेंजर ट्रॉफी की कप्तानी करती नजर आएंगी। बेहतरीन बल्‍लेबाजी के लिए अपनी पहचान बनाने वाली नीलम को कप्तान बनाए जाने पर खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है। नीलम ने भी अपना सर्वश्रेष्‍ठ देने की कोशिश की है।

रेलवे कालोनी निवासी नीलम भारद्वाज जीजीआईसी खताड़ी में 12वीं की छात्रा हैं। बीते दिनों बीसीसीआई द्वारा जयपुर में अंडर-19 महिला किक्रेट प्रतियोगिता आयोजित कराई गई थी। जिसमें नीलम का चयन उत्तराखंड की टीम के लिए किया गया था। नीलम ने न केवल उत्तराखंड की टीम को सेमीफाइनल व फाइनल में शानदार बल्लेबाजी करके मजबूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि उत्तराखंड की टीम ने पहली बार चैम्पियनशिप भी जीती। 18 अक्टूबर को मध्यप्रदेश को हराकर उत्तराखंड ने ट्रॉफी जीती थी।

बीसीसीआई द्वारा अंडर-19 महिलाओं की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के बाद चैलेंजर ट्रॉफी का आयोजन किया जाता है। इस बार चैलेंजर ट्रॉफी के लिए भारत की चार टीमें ए, बी, सी, डी बनाई गई हैं। ये चार टीमें आपस में मैच खेलेंगी। चैलेंजर ट्रॉफी जयपुर (राजस्थान) में दो नवम्बर से सात नवम्बर तक आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन भारतीय महिला टीम के लिए होता है। रामनगर की क्रिकेटर नीलम भारद्वाज का चयन भी इस चैलेंजर ट्रॉफी के लिए हुआ है। नीलम को टीम डी का कप्तान बनाया गया है।

इन राज्यों की खिलाड़ी शामिल

जयपुर में होने वाली चैलेंजर ट्रॉफी में चंडीगढ़, बंगाल,राजस्थान, हरियाणा,आन्ध्रप्रदेश, पांडेचेरी, महाराष्ट्र, मुंबई, हिमांचल प्रदेश पंजाब खिलाड़ी प्रतिभाग करें।

निर्धन परिवार से है नीलम

नीलम गरीब परिवार से हैं। पिछले साल नीलम के सिर से पिता का साया भी छिन गया था। नीलम के पिता की ट्रक से लकड़ी उतारने के दौरान गिरने से मौत हो गई थी। परिवार की जिम्मेदारी नीलम की मां पर आ गई। लेकिन मां ने नीलम की राह में कोई परेशानी नहीं आने दी। उसे एक अच्छा खिलाड़ी बनने के लिए प्रेरित करती रहीं। नीलम भी अपने सपनों को विस्‍तार दे रही है।

2 thoughts on “रामनगर की नीलम करेगी चैलेंजर ट्रॉफी की कप्तानी, दो नवंबर से जयपुर में शुरू होगी प्रतियोगिता

  1. 1XBET promo code 2025: 1XMAX25 – Use bonus code get for VIP bonuses – up to €19502 + 150 free spins on casino and 100% up to €130 on sportsbook! To get your Free Bet, new customers can register with 1xbet for free, and enter the promo code 1x. Take a look at our site banners for the latest 1xBet promo codes and information about the brand’s 100% first deposit bonus where you live. New players can enjoy an exclusive deposit bonus when they sign up at 1xBet. See our site banners for the latest welcome deals at 1xBet for your region.
    1xbet india promo code

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *