पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी, जानिए देहरादून सहित अन्य शहरों में कितनी है कीमत

उत्तराखंड देहरादून

केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी पांच रुपये और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 10 रुपये घटाई है। जिसके बाद से सरकार के इस फैसले से पेट्रोल पांच और डीजल 10 रुपये सस्ता हो गया है।

उत्तराखंड सरकार ने दी अतिरिक्त राहत
केंद्र सरकार के फैसले के बाद उत्तराखंड सरकार ने भी पेट्रोल पर दो रुपये प्रति लीटर की अतिरिक्त छूट दी है। इसके बाद से गुरुवार से प्रदेश में पेट्रोल के दामों में सात रुपये की कमी की गई है। 

कई दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश के अधिकतर शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार चल रहा है। राजधानी देहरादून में बुधवार को 106.05 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल बिक रहा था। जिसकी कीमत आज गुरुवार को 99.41 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल बिक रहा है।

शहर – पेट्रोल – डीजल (रुपए )
देहरादून – 99.41 – 87.56 
चंपावत –  100.47 – 88.57
रुद्रपुर –  98.81 – 87.04
पिथौरागढ़ – 101.42 – 89.30
 

1 thought on “पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी, जानिए देहरादून सहित अन्य शहरों में कितनी है कीमत

  1. Quality is a major concern when you care rx pharmacy tallahassee fl if you order through this site
    His physicians can probably identify such an individual but you might also want to consider consultation at a national center such as National Jewish Health in Denver, Colorado.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *