दीपावली पर रात भर उड़ी रही पुलिस की नींद, घनघनाते रहे फोन; दून में नौ जगह लगी आग

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून। दीपावली पर कंट्रोल रूम (112) के फोन सारी रात घनघनाते रहे। प्रदेश में दीपावली की रात कुल 1010 शिकायतें कंट्रोल रूम में दर्ज की गईं। देहरादून जिले से अलग-अलग मामलों में 383 शिकायतें दर्ज की गई हैं। इनमें से सबसे अधिक 157 शिकायतें लड़ाई- झगड़ों की हैं। इसके अलावा हरिद्वार से 230, ऊधमसिंह नगर में 179, नैनीताल में 116 और गढ़वाल जोन से 92 शिकायतें मिलीं। देहरादून जिले से 32 शिकायतें ऐसी मिलीं, जिनमें देर रात तक पटाखे जलाने के मामले शामिल थे। सड़क दुर्घटनाओं की 11, महिलाओं के खिलाफ अपराध व जुआ खेलने की 13 और स्नेचिंग की एक शिकायत मिली है।

शहर में नौ जगह लगी आग

दीपावली की रात इस बार आग लगने की घटनाओं में पिछले साल की तुलना में 50 फीसद कमी आई है। जिले में आग लगने की नौ शिकायतें आई, जबकि 2020 में आग की 18 शिकायतें सामने आई। कुछ आग की कुछ घटनाओं पर व्यक्तियों ने खुद ही आग पर काबू पा लिया, जबकि कुछ जगहों पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग बुझाई। आग की सबसे बड़ी घटना प्रेमनगर थाने की है। थाने में रखे सीज वाहनों में रात करीब साढ़े नौ बजे आग लग गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं, धर्मपुर स्थित एलआइसी बिल्डिंग के निकट कृपालेश्वर सर्विस सेंटर में भी आग लग गई, जिससे यहां कुछ वाहनों को क्षति पहुंची है।

यहां भी लगी आग

-शाम साढ़े सात बजे जोगीवाला बद्रीपुर के पास मकान में आग लग गई। आसपास के व्यक्तियों ने आग पर काबू पा लिया।

-रात सवा आठ बजे रायपुर स्थित एक मकान में आग लग गई। स्थानीय व्यक्तियों ने खुद आग पर काबू पाया।

-हाथीबड़कला में एक मकान में रात 11 बजे आग लग गई, जिसे फायर ब्रिगेड की टीम ने बुझाया।

-देर रात एक बजे झाझरा के पास कूड़े के ढेर में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाई।

-रात साढ़े तीन बजे शिवलोक कालोनी निवासी विजय कुमार व राजवीर की घर की छतों में रखी लकड़ी में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

-शुक्रवार सुबह आठ बजे ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक दुकान में आग लगने की सूचना मिली। फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचने से पहले ही स्थानीय जन ने आग पर काबू पा लिया।

-सुबह नौ बजे चंद्रबनी स्थित अमर भारती आश्रम में एक बिजली के खंभे में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई।

 

2 thoughts on “दीपावली पर रात भर उड़ी रही पुलिस की नींद, घनघनाते रहे फोन; दून में नौ जगह लगी आग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *