पद्म पुरस्कार से नवाजी गईं अभिनेत्री कंगना रनौत के 2014 में देश को मिली आजादी वाले बयान पर गुस्साई उत्तराखंड महिला कांग्रेस ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
बयान को देशद्रोही और भड़काऊ करार दिया
रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली पहुंचीं महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रश्मि चौधरी ने तहरीर देते हुए कंगना के इस बयान को देशद्रोही और भड़काऊ करार दिया है। उन्होंने कहा कि कंगना सुर्खियां बटोरने के लिए किसी भी हद तक जा सकतीं हैं और उनका असली चेहरा आज उजागर हुआ है। कंगना ने उन वीर सपूतों का अपमान किया है, जिन्होंने भारत को आजाद कराने के लिए अपने प्राणों को हंसते-हंसते न्योछावर कर दिया था।
कहा कि कंगना ने भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, महात्मा गांधी और रानी लक्ष्मीबाई का अपमान किया है और आजादी की लड़ाई में जिन लाखों लोगों ने अपनी जान गंवाई, उनका भी अपमान किया है। उन्होंने कहा कि अभिनेत्री के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
He finally let me take him to the ER cause the app said so!!!
Big discounts on offer for https://cilisfastmed.com/ cialis pre workout that they have been labeled properly.
Although all scorpion stings hurt like crazy, most aren’t any more dangerous than a bee sting.