उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में सुबह-शाम कोहरा थामेगा रफ्तार, हरिद्वार सहित इन जिलों में असर

उत्तराखंड देहरादून

उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में अब सुबह और शाम के समय कोहरा छाने से आवाजाही करने वाले यात्रियों की दिक्कत बढ़ सकती है। ऊधमसिंहनगर, हरिद्वार समेत अन्य मैदानी इलाकों में सुबह शाम कोहरे का असर दिखना शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, शुष्क मौसम के बाद लगातार पारा गिर रहा है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 12 नवंबर से राज्य के मैदानी क्षेत्रों में विशेषकर ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार जिले में कोहरा छाने की संभावना है।

अगले 5 दिनों तक कोहरे की स्थिति बनी रहेगी। हालांकि प्रदेश में कई जगह मौसम शुष्क रहेगा। बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन अधिकतम तापमान में अब काफी कमी आ गई है। देहरादून में इस पूरे हफ्ते अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं जा पाया है, जबकि न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस तक है। बारिश ना होने से नमी में भी कमी आई है। प्रदेश में चार नवंबर के बाद बारिश नहीं हुई है।

2 thoughts on “उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में सुबह-शाम कोहरा थामेगा रफ्तार, हरिद्वार सहित इन जिलों में असर

  1. mawartoto login mawartoto login mawartoto login mawartoto login
    You are so awesome! I do not believe I have read something like that
    before. So nice to discover someone with unique thoughts on this issue.
    Seriously.. thank you for starting this up. This web site is one thing that’s needed on the web,
    someone with a bit of originality!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *