सिडकुल की मंगला कंपनी में हुई चोरी का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, माल बरामद

अपराध उत्तराखंड उधम सिंह नगर

रुद्रपुर : सिडकुल की मंगला कंपनी में हुई चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद कर लिया है। साथ ही दोनों चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

सिडकुल चौकी प्रभारी मुकेश मिश्रा ने बताया कि मंगला टूव्स के एचआर हेड संदीप द्विवेदी ने सौंपी तहरीर में कहा था कि आठ नवंबर की रात कंपनी परिसर से चोरों ने हजारों के प्लास्टिक पाइप चुरा लिया है। इस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। बुधवार रात को मुखबिर से सूचना मिली दो लोग अटरिया रोड सिडकुल ढाल के पास चोरी के सामान के साथ खड़े हैं। इस पर चौकी प्रभारी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। इस दौरान पुलिस को देख दो युवक भागने लगे। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने उनका पीछा कर दबोच लिया। 

पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने मंगला टूव्स कंपनी में चोरी की बात कबूल की। साथ ही अपना नाम आवास विकास, ट्रांजिट कैंप निवासी उमेद पुत्र हिम बहादुर और मिलक, रामपुर निवासी फकरुद्दीन पुत्र छोटे बताया। इस दौरान उनके पास से पुलिस ने चाेरी के 27 पाइप बरामद किए। सिडकुल चौकी प्रभारी मुकेश मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए उमेद ने कंपनी से सामान चोरी किया था। बाद में उसे फकरुद्दीन कबाड़ी को बेच दिया। फकरूद्दीन की कबाड़ की दुकान सिडकुल ढाल पर ही है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *