जेपी नड्डा पहुंचे उत्तराखंड के दो दिनी दौरे पर, गढ़वाल-कुमाऊं में कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय प्रवास पर सोमवार को उत्तराखंड पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उनका स्वागत किया। जेपी नड्डा गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्रदेश भाजपा मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा सोमवार सुबह दिल्ली से देहरादून पहुंचेंगे। 

पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री डा रमेश पोखरियाल निशंक की पुत्री के विवाह समारोह में शामिल होने के बाद नड्डा चमोली जिले के लिए रवाना हो जाएंगे। दोपहर में वह चमोली के सवाड में शहीद सम्मान यात्रा में शामिल होने के साथ ही सभा को संबोधित करेंगे। फिर वह अल्मोड़ा के लिए रवाना जाएंगे, जहां वह पार्टी की जिला स्तरीय कोर ग्रुप की बैठक लेंगे।

रात्रि विश्राम के लिए वह रुद्रपुर पहुंचेंगे और वहां भी जिला स्तरीय कोर ग्रुप की बैठक लेंगे। अगले दिन 16 नवंबर को भाजपा अध्यक्ष रुद्रपुर में बंगाली समुदाय के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनका पार्टी के प्रांतीय पदाधिकारियों और टोली बैठकों में भाग लेने का कार्यक्रम भी है। बैठकों में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब तक के कार्यों की समीक्षा करने के साथ ही आगामी कार्यक्रमों के संबंध में विमर्श किया जाएगा।

1 thought on “जेपी नड्डा पहुंचे उत्तराखंड के दो दिनी दौरे पर, गढ़वाल-कुमाऊं में कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

  1. Seizures are also associated with a change in the consciousness coupled with sensory distortions.
    Looking for drugs at affordable prices? This site makes low-cost kaiser pharmacy hours at consistently low prices
    The advantages of laparoscopic surgery include smaller incisions, less risk of infection, less pain and scarring, and a more rapid recovery.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *