सीएम आवास में आत्मनिर्भर उत्तराखंड सम्मेलन आज

उत्तराखंड देहरादून

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शनिवार को सीएम आवास में आत्मनिर्भर उत्तराखंड सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री के अलावा नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ.राजीव कुमार, पद्मभूषण डॉ.अनिल जोशी, मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु भी संबोधित करेंगे।

सम्मेलन के प्रथम तकनीकी सत्र में जलवायु और प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन में पद्मभूषण डॉ.अनिल जोशी, नीति आयोग विशेषज्ञ सलोनी गोयल, वाडिया संस्थान के निदेशक डॉ.कालाचंद सैन, प्रभारी निदेशक आईसीएआर तथा निदेशक वाइल्ड लाइफ संस्थान डॉ.धंनजय मोहन शामिल रहेंगे। द्वितीय सत्र में तकनीकी आधारित सेवाएं विषय पर केंद्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. के विजय राघवन, नीति आयोग के वरिष्ठ परामर्शदाता रामा एम कामा राजु, निदेशक इंडियन इंस्टीट्यूट आफ रिमोट सेंसिंग डॉ.प्रकाश चौहान, सचिव जैव प्रौद्योगिकी विभाग डॉ.राजेश गोखले शामिल रहेंगे।

तृतीय सत्र में आर्थिकी एवं रोजगार विषय पर सीएसआईआर के डॉ.शेखर सी मांडे, नीति आयोग से डॉ.नीलम पटेल, अजित पाय व वीपीकेएएस अल्मोड़ा के निदेशक डॉ.लक्ष्मीकांत शामिल रहेंगे। चौथे सत्र में अवस्थापना विकास पर वरिष्ठ विशेषज्ञ नीति आयोग अल्पना जैन, निदेशक सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टिटयूट डॉ. एन गोपालकृष्णन, आईआईपी के निदेशक डॉ.अंजन राय पैनल में शामिल रहेंगे। कार्यक्रम के संयोजक मुख्यमंत्री के मुख्य समन्वयक प्रो. दुर्गेश पंत हैं। 

13 thoughts on “सीएम आवास में आत्मनिर्भर उत्तराखंड सम्मेलन आज

  1. A segurança e a confiabilidade deste site são incomparáveis. É um alívio saber que posso contar com ele para minhas necessidades online. Obrigado por manter os mais altos padrões!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *