ऋषिकेश। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द आज उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वे तीर्थनगरी ऋशिकेश में परमार्थ निकेतन और धर्मनगरी हरिद्वार में देव संस्कृति विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है। पुलिस प्रशासन ने रायवाला छावनी और देव संस्कृति विश्वविद्यालय के बीच फ्लीट रिहर्सल की।
रामनाथ कोविन्द परमार्थ निकेतन आने वाले दूसरे राष्ट्रपति होंगे। वर्ष 1953-54 में प्रथम राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद के अभिनन्दन का सौभाग्य मिला था। कोविन्द के दौरे को लेकर शनिवार को रिहर्सल के दौरान रायवाला बाजार व विजय द्वार के आस-पास के एरिया को जीरो जोन में तब्दील कर दिया गया। वहीं, फ्लाईओवर से उतरते ही देव संस्कृति विश्वविद्यालय को जाने वाली सर्विस रोड को दुरुस्त किया गया है। यह मार्ग और मोड़ काफी संकरा है, लिहाजा फ्लीट निकलने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
बता दें कि राष्ट्रपति रविवार को ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन और हरिद्वार के पतंजलि विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। सोमवार को वह हरिद्वार स्थित देव संस्कृति विश्वविद्यालय जाएंगे। राष्ट्रपति के संभावित कार्यक्रम को लेकर देहरादून, पौड़ी गढ़वाल और हरिद्वार जनपद का प्रशासन और पुलिस महकमा मुस्तैद है। राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर तीनों जनपदों के बीच बेहतर समन्वय के साथ सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए जाने पर विचार किया गया। वहीं रायवाला छावनी में भारतीय सेना की तरफ से भी राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारियां की गई हैं।
राष्ट्रपति का यह रहेगा कार्यक्रम
28 नवंबर रविवार
दिल्ली से प्रस्थान कर प्रात: 10:30 बजे हेलीकाप्टर से पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार पहुंचेंगे
शाम 3:55 बजे एम्स ऋषिकेश में हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे,एम्स ऋषिकेश से सड़क मार्ग के जरिये शाम 4:30 बजे परमार्थ निकेतन स्वर्गाश्रम पहुंचेंगे
शाम 5:00 बजे परमार्थ घाट पर गंगा आरती और रात्रि प्रवास परमार्थ आश्रम में करेंगे।
29 नवंबर सोमवार
परमार्थ निकेतन से सुबह 10:30 बजे सड़क मार्ग के जरिये रवानगी
सुबह 11:00 एम्स हेलीपैड यहां से हेलीकाप्टर के जरिये रायवाला छावनी हेलीपैड पर पहुंचेंगे
सुबह 11:15 बजे रायवाला छावनी से देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार सड़क मार्ग से पहुंचेंगे। देव संस्कृति विश्वविद्यालय में कार्यक्रम के पश्चात सड़क मार्ग से रायवाला छावनी पहुंचेंगे। रायवाला छावनी हेलीपैड से राष्ट्रपति भवन दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
पुलिस अधिकारियों ने लिया व्यवस्था का जायजा
स्वर्गाश्रम स्थित परमार्थ निकेतन घाट से लेकर आश्रम परिसर में चार जिलों पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग और चमोली की पुलिस बल का कड़ा पहरा रहेगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द पत्नी सविता कोविन्द के साथ रविवार को परमार्थ निकेतन आ रहे हैं। वह यहां सांध्यकालीन गंगा आरती में शामिल होंगे। रात्रि प्रवास भी परमार्थ निकेतन में करेंगे। स्वर्गाश्रम में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सीओ सदर टिहरी एसपी बलूनी ने बताया कि आश्रम परिसर के चारों और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई हैं। फोर्स को कड़े निर्देश दिए गए हैं।
To buy rx pharmacy charlotte nc for serious help
See separate leaflet called Cold Sores for details about herpes simplex infection around the mouth.