आज से देहरादून से मुंबई के लिए शुरू होगी विस्तारा की फ्लाइट, ये रहेगा शेड्यूल

उत्तराखंड देहरादून

विस्तारा एयरलांइस बुधवार 1 दिसंबर से देहरादून मुंबई के लिए हवाईसेवा शुरू कर रहा है। इससे पहले बीते 27 नवंबर से विमानन कपंनी ने दिल्ली के लिए अपनी उड़ानों को शुरू किया था। यात्रियों को अब मुंबई के लिए हवाईसेवा मिल सकेगी।  

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर अब धीरे- धीरे उड़ानों की संख्या में भी बढ़ोतरी होना शुरू हो गई है। विस्तारा एयरलांइस ने दिल्ली के बाद अब बुधवार से मुंबई के लिए हवाईसेवा शुरू करना प्रस्तावित किया है। राजधानी देहरादून से मुंबई जाने वाले यात्रियों की संख्या भी अच्छी खासी होने के कारण मुंबई के लिए सेवा शुरू हो रही है।

एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई से विस्तारा का विमान उड़कर दोपहर 2.20 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगा और 2.55 बजे यात्रियों को लेकर मुंबई के लिए उड़ान भरेगा। कोरोना संक्रमण के बाद स्थिति में सुधार होने से हवाई सेवाओं में इजाफा हो रहा है। एयरपोर्ट मैनेजर सुमित सक्सेना ने बताया कि बुधवार से विस्तारा एयरलांइस मुंबई के लिए हवाईसेवा शुरू करेगा।

कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई सक्रियता 
कोरोना के बढ़ते मामले और नए वैरिएंट को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सतर्कता बढ़ा दी है। अब नए सिरे से कोरोना की जांच शुरू हो गई है। एयरपोर्ट पर सभी एहतियात रखे जा रहे है। 

कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है। मंगलवार से बाकायदा सभी व्यवस्थाओं को पुख्ता करते हुए एयरपोर्ट पर जांच शुरू हो गई है। बता दें कि पहले भी स्वास्थ्य विभाग की टीम एयरपोर्ट पर यात्रियों की कोरोना जांच कर रही थी। स्थिति सामान्य होने पर जांच कार्य भी धीमा पड़ने लगा था। इसी बीच कोरोना के नए वैरिएंट के आने से स्वास्थ्य विभाग दोबारा सक्रिय हो गया है।

नोडल अधिकारी चेतन कोठारी ने बताया कि हवाई यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच शुरू हो गई है। जिन लोगों को टीके की डबल डोज के 15 दिन पूरे नहीं हुए है। उनकी जांच हो रही है। बताया कि जो यात्री 72 घंटे की कोरोना आरटी- पीसीआर रिपोर्ट ला रहे है। उनको छूट मिल रही है।

बताया गया कि विदेशों से आने वाले यात्रियों की विशेष निगरानी हो रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केएस भण्डारी ने बताया कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर विभाग की ओर से कोरोना जांच शुरू हो गई है। सभी तरह की एहतियात रखी जा रही है। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *