खोई पहचान फिर हासिल करने की मशक्कत में जुटा उक्रांद

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून:  विधानसभा चुनाव को देखते हुए उत्तराखंड क्रांति दल एक बार फिर अपनी पहचान प्रदेश के क्षेत्रीय दल के रूप में स्थापित करने की मशक्कत में जुट गया है। इसके लिए दल एक बार फिर जल, जंगल और जमीन के साथ ही पलायन और बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाने की तैयारी कर रहा है। साथ ही खोया जनाधार वापस पाने के लिए ग्राम स्तर तक दल खुद को मजबूत कर रहा है। हालांकि, दल के सामने सबसे बड़ी चुनौती जनता का खोया विश्वास वापस हासिल करने की है।

उत्तत्राखंड को अलग राज्य बनाने की अवधारणा के साथ उत्तराखंड क्रांति दल अस्तित्व में आया था। राज्य आंदोलन में उक्रांद की खासी महती भूमिका रही। यही कारण रहा कि राज्य गठन के बाद उक्रांद मजबूत राजनीतिक दल के रूप में जनता के बीच खड़ा था। इसका असर पहले विधानसभा चुनाव में देखने को मिला। वर्ष 2002 में उक्रांद ने गैर मान्यता प्राप्त पंजीकृत दल के रूप में चुनाव लड़ा। दल ने इस चुनाव में 62 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे। जनता ने उक्रांद को पूरा सहयोग दिया। दल को कुल 5.49 प्रतिशत वोट के साथ ही चार सीटों पर जीत भी हासिल हुई। इसी वोट प्रतिशत के आधार पर उक्रांद को राज्य स्तरीय राजनैतिक दल के रूप में मान्यता मिली और वह प्रदेश का पहला क्षेत्रीय राजनैतिक दल बन गया। वर्ष 2007 के दूसरे विधानसभा चुनाव में उक्रांद का मत प्रतिशत यथावत, यानी 5.49 प्रतिशत रहा, लेकिन दल को केवल तीन ही सीट पर जीत मिली। उक्रांद चुनाव के बाद भाजपा को समर्थन देकर सरकार में शामिल हो गया। उसके दो विधायक मंत्री बने। इसे उक्रांद के लिए एक बड़े अवसर के रूप में देखा गया। 

अफसोस यह कि उक्रांद सत्ता से मिली ताकत को नहीं संभाल पाया। दल मजबूत होने के बजाय आपसी कलह के कारण कमजोर हुआ और कई धड़ों में बंट गया। इससे दल का चुनाव चिह्न भी छिन गया। वर्ष 2012 के तीसरे विधानसभा चुनाव में उक्रांद ने 44 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे, लेेकिन दल को केवल एक सीट मिली। उसका वोट प्रतिशत भी घट कर 1.93 रह गया। इस बार उसके एकमात्र विधायक ने कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए समर्थन दिया और मंत्री पद हासिल किया।

बावजूद इसके दल मजबूत होने के बजाय कमजोर होता गया। वर्ष 2017 के चौथे विधानसभा चुनाव में जनता ने उक्रांद के सत्ता के पीछे दौडऩे के चरित्र को देखते हुए उससे पूरी तरह कन्नी काट ली। सत्ता से बाहर होने के बाद उक्रांद के नेताओं को एक बार फिर दल की याद आई। अब दल के तकरीबन सभी गुट एक हो गए हैं। ऐसे में अब वे पूरी ताकत के साथ एक बार फिर क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर चुनाव में उतरने की तैयारी में जुटे हुए हैं।

89 thoughts on “खोई पहचान फिर हासिल करने की मशक्कत में जुटा उक्रांद

  1. Hey terrific blog! Does running a blog similar to this take a great
    deal of work? I have no understanding of coding however I was hoping to
    start my own blog in the near future. Anyhow,
    should you have any recommendations or techniques for new blog
    owners please share. I know this is off subject however I just needed
    to ask. Appreciate it!

  2. как купить диплом в оренбурге [url=https://arusak-diploms.ru/]как купить диплом в оренбурге[/url] .

  3. No matter where you live, sites deliver a good price of [url=https://allamericapharmacy.com/]mexican pharmacy codeine[/url] at incredibly low prices when you purchase from discount
    Antidepressant use and risk of suicide and attempted suicide or self harm in people aged 20 to 64: cohort study using a primary care database.
    https://allamericapharmacy.com/

  4. I do agree with all the concepts you’ve introduced
    in your post. They’re very convincing and can certainly work.
    Nonetheless, the posts are too quick for beginners.
    May you please prolong them a little from subsequent time?

    Thanks for the post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *