कल पीएम मोदी की रैली में एक लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य, सीएम और चुनाव प्रभारी लेंगे तैयारियों का जायजा

उत्तराखंड देहरादून

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देहरादून में चार दिसंबर को होने वाली रैली को भव्य बनाने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। सीएम पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी आज परेड मैदान का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लेंगे। 

पहली बार लोगों को निमंत्रण पत्र दे रही पार्टी
पार्टी ने अपने सभी पदाधिकारियों को देहरादून तलब किया और उन्हें ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने का जिम्मा दिया है। भाजपा ने रैली में एक लाख से अधिक भीड़ जुटाने का लक्ष्य बनाया है। पहली बार पार्टी मोदी की रैली में लोगों को निमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित कर रही है। 

प्रदेश महामंत्री संगठन ने लिया फीडबैक
पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने प्रदेश पार्टी कार्यालय में पार्टी के मोर्चों के पदाधिकारियों की बैठक ली और रैली की तैयारियों को लेकर फीड बैक लिया। उन्होंने रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी क्षमता के साथ जुटने के निर्देश दिए।

रैली को लेकर चल रहा है प्रचार अभियान
पार्टी ने प्रधानमंत्री की रैली के लिए प्रचार अभियान छेड़ा है। सोशल मीडिया, पोस्टर बैनर और नुक्कड़ नाटक को प्रचार का प्रमुख माध्यम बनाया गया है।  

पोस्टर बैनरों से पटा दून शहर
देहरादून शहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व सह प्रभारी रेखा वर्मा समेत सभी प्रमुख नेताओं के पोस्टरों से पट गया है। 

5 thoughts on “कल पीएम मोदी की रैली में एक लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य, सीएम और चुनाव प्रभारी लेंगे तैयारियों का जायजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *