पहली बार नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप, सीएम बोले- हर खेल में खिलाड़ियों को बढ़ावा देना प्राथमिकता

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून। उत्तराखंड में पहली बार नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने इसका उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल के हर क्षेत्र में खिलाड़ियों को बढ़ावा देना हमारी प्राथमिकता है। खेल नीति में हमन उनके लिए कई योजनाएं लाए हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए।

उत्तराखंड टेबल टेनिस संघ की ओर से परेड ग्राउंड स्थित नव निर्मित बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2021का शुभारंभ हुआ। इसमें मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विशिष्ट खेल मंत्री अरविंद पांडेय मौजूद रहे। आपको बता दें कि चैंपियनशिप अंडर-11, 13, 15, 17 और अंडर-19 बालक-बालिका के साथ सीनियर महिला-पुरुष वर्ग में होगी। ओलिंपियन, विश्व चैंपियनशिप, एशियन गेम्स में प्रतिभाग कर चुके खिलाड़ी भी शामिल हैं। विजेताओं को आठ लाख से अधिक की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

उत्तराखंड के ये खिलाड़ी कर रहे प्रतिभाग

उत्तराखंड के भी 24 खिलाड़ी विभिन्न आयु वर्ग में रैंकिंग टूर्नामेंट में प्रतिभाग कर रहे हैं। एसोसिएशन के सचिव प्रिंस विपिन ने कहा कि उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए यह अच्छा मौका है। कुछ जूनियर खिलाड़ी परीक्षा होने के कारण चैंपियनशिप में भाग नहीं ले पा रहे हैं।

1 thought on “पहली बार नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप, सीएम बोले- हर खेल में खिलाड़ियों को बढ़ावा देना प्राथमिकता

  1. Always follow proper dosage instructions when you oxycodone price per pill pharmacy online.Easeus Deleted File Recovery – CNET Download. Disk
    Treatment Of Hemorrhagic Cystitis Symptoms: Treatment of hemorrhagic cystitis usually varies and there is no established protocol to treat hemorrhagic cystitis.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *