देहरादून उत्तराखंड राज्य सचिवालय में जबरदस्त हंगामा हो रहा है।सभी सचिवालय कर्मियों सेक्शन अफसर व आरओ अपने अपने दफ्तर बन्द कर सचिवालय बन्द कराकर नारेबाजी कर रहे है।कर्मचारियों ने सचिव वित्त के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सचिव वित्त पर सीएम को गलत फीड बेक देकर मांगो की अनदेखी कर गुमराह करने का आरोप लगाया है।आक्रोशित सचिवालय कर्मी दफ्तर बन्द कराकर पीआरडी व होमगार्ड जवानों को बाहर निकलवा रहे है।
![](https://garhwalsamachar.com/wp-content/uploads/2021/12/sachiwalaya-kooch.jpg)